Meira Kumar On CM Nitish kumar: पटना पहुंची लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे को लेकर कहा कि नीतीश कुमार केंद्र में बीजेपी के साथ सरकार में हैं और उन्हें अपनी ही सरकार से स्पेशल स्टेट्स की मांग करनी पड़ रही है. 


सीएम नीतीश पर क्या बोलीं मीरा कुमार


मीरा कुमार ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को अपने हक के लिए अपने ही सहयोगी दलों से गिड़गिड़ाना पड़ रहा है. नरेंद्र मोदी को तो सरकार बनते ही विशेष राज्य का दर्जा दे देना चाहिए था. अगर ये दर्जा नहीं मिलता है  तो यह बिहार के लिए बहुत दुखद है. मीरा कुमार ने कहा कि इससे बढ़कर विडंबना और क्या होगी कि सरकार में रहते हुए भी जेडीयू को अपनी मांग पूरी करवाने के लिए सरकार से बार-बार कहना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को बिहारवासियों का ख्याल नहीं है और ना ही जो पलटी मारकर गए हैं उनका ही ख्याल है. 


वहीं बिहार में लगातार गिर रहे पुल पुलियों के मामले में उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर बिहार को विध्वंस करने में लगी है. इतने पुल गिरे लेकिन कोई जांच सही तरीके से नहीं हो रही है ना ही दोषियों पर कोई एक्शन लिया गया. जनता सब देख रही है. उन्होंने मांग की है कि इन तमाम गिरे हुए पुलों की सही तरीके से जांच हो और जो भी इसमें दोषी हैं, उनके साथ सख्त कार्रवाई हो. 


जेडीयू ने की है केंद्र सराकर से मांग 


दरअसल जब से केंद्र में एनडीए की तीसरी बार सरकार बनी है, जेडीयू की ओर से कई बार इशारों में तो कई बार साफ तौर पर बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग की गई है. पिछले दिनों जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई बैठक में भी इस मांग को रखा गया. जेडीयू के नेताओं का ये भी कहना है कि ये कोई नई मांग नहीं है, हमलोग सालों से इसकी मांग कर रहे हैं. अब जबकि जेडीयू मजबूत तरीके से सरकार में शामिल है, तो इसकी उम्मीद सभी को है कि इस बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जरूर मिलेगा. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Flood: बिहार की कई प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर, नेपाल में बारिश से उत्तर बिहार की मुसीबत बढ़ी