Siddharth Kshatriya On PM Modi By Posters: बिहार कांग्रेस के नेता और पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय ने पटना में एक पोस्टर लगाया है. ये पोस्टर विनेश फोगाट के साथ हुई कथित साजिश को लेकर लगाया गया है. पोस्टर को लेकर उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट के साथ साजिश हुई, कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और बीजेपी ने साजिश रची और उनको अयोग्य करार दिया.
पोस्टर के जरिए पीएम मोदी पर निशाना
पटना में जो पोस्टर लगाया गया है, उसमें लिखा है, 'भारत हार गया मोदी जी जीत गए'. चक्रव्यूह राजनीति से लेकर खेल के मैदान तक. सुना हुआ नहीं, दिखता आपातकाल'. साथ ही इस पोस्टर में अखबार का एक आर्टिकल भी दिखाया गई है, जिसकी हेडलाइन है, 'मेरे खिलाफ ED के छापे की तैयारी- राहुल गांधी'. राहुल गांधी की कुली वाली भी तस्वीर है, मोची की दुकान पर राहुल हैं इसकी भी तस्वीर है. पोस्टर में एक और तस्वीर लगी है, जिसमें कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को विनेश फोगाट पटखनी दे रही हैं. कार्टून स्टाइल में ये तस्वीर पोस्टर में दिखाई गई है.
इस सिलसिले में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में आपातकाल है. पीएम मोदी नेताओं से लेकर खिलाड़ियों के खिलाफ तक चक्रव्यूह रचते हैं. न्याय दिलाने के लिए इंडिया गठबंधन संसद से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगा. पोस्टर में पीएम मोदी, अमित शाह, अजीत डोभाल, बृजभूषण शरण सिंह और गौतम अडानी की भी तस्वीरें हैं. गोल्ड मेडल जीतने की दावेदार विनेश फोगाट ओवर वेट होने के कारण जिस तरह से ओलंपिक से आयोग्य हुई और संन्यास लिया, उसको लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसा गया है. मानक से सिर्फ सौ ग्राम ज्यादा वजन था.
'महिला पहलवान से बदला लिया गया'
कांग्रेस नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय का कहना है कि बृजभूषण के लोग वहां विनेश के आस-पास थे. विनेश फोगाट और अन्य महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उसी का बदला लिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की निगरानी में इसकी जांच हो और विनेश फोगाट को न्याय मिले. वह देश की बेटी है. उसके साथ अन्याय हुआ है. डिप्रेशन में चली गईं हैं, इसलिए उन्होंने संन्यास ले लिया.