बक्सरः कांग्रेस नेता सह पैक्स अध्यक्ष प्रभु दत्त ओझा के 27 वर्षीय पुत्र विपिन बिहारी ओझा का शव बरामद हो गया है. मंगलवार की सुबह धर्मावती नदी के किनारे हीरपुर गांव के पास से लाश मिली है. शव को देखने से यह साफ पता चल रहा है कि युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. वहीं, इस हत्याकांड के पीछे प्रेम-प्रसंग की बात कही जा रही है. इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में लड़की के घरवालों के चार सदस्यों को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के देवकुली निवासी और गहौना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रभु दत्त ओझा ने थाने में अपने 27 वर्षीय पुत्र विपिन बिहारी ओझा के अपहरण को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. थाने को दिए आवेदन में उन्होंने बताया था कि बीते शनिवार की रात आठ बजे उनका बेटा विपिन किसी के फोन आने पर पड़ोसी की बाइक लेकर 10 मिनट में लौटने की बात कहते हुए घर से निकला था. एक घंटा से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं आया तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद लोगों ने विपिन की खोजबीन शुरू की. इस दौरान उसका फोन भी बंद मिला.
परिजनों में मचा कोहराम
अगले दिन भी विपिन की जब कहीं कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद डुमरांव एसडीपीओ श्री राज पीड़ित परिवार के गांव देवकुली पहुंचे. उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की जांच की. अब मंगलवार की सुबह धर्मावती नदी के किनारे हीरपुर गांव के पास से शव बरामद कर लिया गया है. वहीं, शव मिलने की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि इस मामले में पिता के आवेदन के आधार पर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
यह भी पढ़ें-