बिहार: कांग्रेस नेता तारीक अनवर ने कहा- किसानों को नाराज करके शासन करना असंभव, सरकार को झुकना पड़ेगा
तारीक अनवर ने कहा कि कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री को किसानों के आंदोलन के सामने झुकना ही पड़ेगा, किसान की शक्ति का प्रधानमंत्री को अहसास नहीं है, किसानों को नाराज करके भारत में शासन करना और देश चला लेना सम्भव नहीं है.
कटिहार: बिहार के कटिहार दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने सोमवार को केंद्र सरकार को कृषि बिल के खिलाफ किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री को किसानों के आंदोलन के सामने झुकना ही पड़ेगा, किसान की शक्ति का प्रधानमंत्री को अहसास नहीं है, किसानों को नाराज करके भारत में शासन करना और देश चला लेना सम्भव नहीं है.
वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन के हार पर तारिक अनवर ने कहा कि कांग्रेस का परफॉर्मेंस कमजोर रहा. बिहार में एनडीए की सरकार टिकाऊ नहीं है और अब नीतीश कुमार की भूमिका बड़े भाई की जगह छोटे भाई की हो गई. भाजपा ने अपने षड्यंत्र से नीतीश कुमार को कमजोर कर दिया है.
कृषि बिल के खिलाफ किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के संबंध में उन्होंने कहा कि कृषि आंदोलन अब धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर रहा है. हमें दुख इस बात का है कि सरकार को इस बात का अंदाजा नहीं है, वह समझ नहीं पा रही है कि किसानों में कितनी बेचैनी है, कितनी नाराजगी है.
उन्होंने कहा कि अभी पूरे देश से और विशेष रूप से दिल्ली के आसपास के जो राज्य हैं- पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश इन तमाम राज्यों से बड़े पैमाने पर किसान आज दिल्ली पहुंच गए हैं, उनको रोकने की पूरी कोशिश हुई हर तरीके से सरकार की ओर से अत्याचार हुआ, हिंसा हुई लेकिन उसके बावजूद भी किसान नहीं माने. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री को इसका कोई एहसास नहीं है क्योंकि अभी मन की बात में उन्होंने रविवार को फिर उस बात को दोहराया और कहा कि जो बिल पास हुआ है किसानों को लेकर वह उनके फायदे के लिए है, हमें समझ में नहीं आ रहा है यह बात कि जो किसान हैं.
उन्होंने कहा, " मैं समझता हूँ कि अब समय आ गया है क्योंकि किसान आंदोलन जिस तरह का विकराल रूप धारण करते जा रहा है, सरकार को झुकना ही पड़ेगा. प्रधानमंत्री को झुकना ही पड़ेगा क्योंकि किसान का जो संगठन है या किसान की जो शक्ति है, उसका अंदाजा अभी तक हमारे प्रधानमंत्री जी को नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि चंद दिनों में उसका एहसास उनको हो जाएगा."
यह भी पढ़ें -
बिहार: जहानाबाद में कृषि कानून के विरोध में CPI-ML ने किया प्रदर्शन, घोसी विधायक रामबली ने कही ये बात बिहार: बेगूसराय में गंगा स्नान के दौरान दो भाइयों की डूबने से मौत, छोटे भाई को बचाने में गई जान