New Government of Mahagathbandhan in Bihar: बिहार में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बनना तय है. बुधवार को नीतीश कुमार 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नयी गठबंधन सरकार में कांग्रेस को चार मंत्री पद मिल सकते हैं. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और महागठबंधन की नयी सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बात की. उन्होंने दोनों का समर्थन जताने के लिए आभार जताया.


महागठबंधन में कांग्रेस को 4 मंत्री पद- सूत्र


सूत्रों का कहना है कि नयी सरकार में कांग्रेस को चार मंत्री पद मिल सकते हैं. कहा जा रहा है कि कांग्रेस की विधानसभा अध्यक्ष पद पाने की इच्छा पर नीतीश कुमार तैयार नहीं हैं. कांग्रेस कोटे से संभावित मंत्री बननेवालों नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा और वरिष्ठ नेता राजेश राम का नाम प्रमुख हैं. पार्टी किसी अल्पसंख्यक नेता को भी मौका दे सकती है. सूत्रों ने बताया कि अगर 2015 के फार्मूले पर मंत्रिमंडल का गठन हुआ तो पार्टी कोटे के मंत्रियों को शिक्षा, भू-राजस्व और कुछ अन्य विभागों का प्रभार मिल सकता है.


Bihar Political Crisis: 'ये बिहार के वोटर्स का अपमान', BJP से नाता तोड़ने के बाद JDU पर बरसे रविशंकर प्रसाद


बौखलाई बीजेपी ने नीतीश पर बोला हमला


नीतीश कुमार ने आज ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री’’ पद से इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. बाद में सर्वसम्मति से ‘महागठबंधन’ का नेता चुने जाने पर नीतीश कुमार ने नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया. जद(यू) की गठबंधन सहयोगी रही बीजेपी ने नीतीश कुमार पर ‘‘धोखा’’ देने का आरोप लगाया है. पार्टी ने आरोप लगाया कि नीतीश ने जनमत के साथ 'विश्वासघात' किया और जनता जरूर सबक सिखाएगी. वरिष्ठ बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार के आरोपों का जवाब दिया.


Bihar New Government Formation: नई सरकार में किस भूमिका में होंगे तेजप्रताप यादव? abp न्यूज़ से बातचीत में दिया जवाब