मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा के कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी ने बिहार में बढ़ते अपराधिक घटनाओं के बीच मंगलवार को क्षेत्र के स्वर्ण मंडी में दुकानदारों के बीच आत्मरक्षा के मद्देनज़र लाठी और सीटी बांटी. वहीं, जब उनसे ऐसा करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बिहार में बीते दिनों 40 व्यापारियों की हत्या हो चुकि है और अब भी यह सिलसिला जारी है. ऐसे में अब व्यवसायी खुद अपनी रक्षा करेंगे.


कांग्रेस विधायक ने कहा कि सरकार की व्यवस्था पर अब उन्हें विश्वास नहीं है. राज्य में पुलिस बल की भी कमी है. इसलिए इस लाठी से व्यवसायी खुद अपनी रक्षा करेंगे और सिटी बजा कर किसी दुकान में होने वाली अनहोनी से पूरे मार्केट के लोगों को आगाह करेंगे.


हालांकि, एक ओर जहां अपराधियों के पास अत्यधुनिक हथियार मौजूद हैं, ऐसे में व्यवसायी लाठी और सीटी से उनका मुकाबला कैसे करेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह हथियार काफी कारगर है. वहीं, वे लोगों को इस बात की भी ट्रेनिंग देंगे कि किस प्रकार एक ही वार में अपराधियों का काम तमाम हो जाए. उन्होंने कहा कि चूंकि अपराधियों पर लगाम लगाने में सरकार फेल है, इसलिए उन्हें यह कदम उठाया पड़ रहा है.


बाहरहाल, विधायक जी द्वारा बांटी गयी लाठी अपराध और अपराधियों पर कितना अंकुश लगाने में सफल होती है या नहीं ये तो भविष्य की बात है. मगर जिस तरह से उन्होंने एक लाठी के वार से अपराधियों के काम तमाम करने की बात कही है, वह समाज को हिंसक बनाने की ओर जरूर अग्रसर कर सकती है.