पटना: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अभी तक तारीख की घोषणा भले ही नहीं की है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी शुरुआत कर दी है. विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच पहुंचने के मकसद से कांग्रेस सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए से क्रांति महासम्मेलन की शुरुआत करेगी. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 'बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन' की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले से की जाएगी. इस सम्मेलन का आयोजन हर विधानसभा में दो चरणों में किया जाएगा.


राठौड़ ने कहा कि पहले चरण में 16 सितंबर तक उत्तरी बिहार के 19 जिलों की 84 विधानसभा सीटों पर इसका आयोजन होगा. दक्षिणी बिहार के 19 जिलों में होने वाले सम्मेलन की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और सचिव अजय कपूर समेत कई वरिष्ठ नेता नई दिल्ली से सम्मेलन को संबोधित करेंगे.


नित्यानंद बीजेपी की संचालन समिति प्रमुख बने
उधर बीजेपी ने भी चुनाव के लिए संचालन समिति की घोषणा कर दी है. पार्टी ने बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद राय को चुनाव संचालन समिति का प्रमुख बनाया है, जबकि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया है.


चुनाव प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को दी गई है, जबकि चुनाव घोषणा पत्र समिति का प्रमुख कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को बनाया गया है. सभी समितियों की घोषणा करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति में मंत्री मंगल पांडेय को संयोजक बनाया गया है.


ये भी पढ़ें-
चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के नारे का मांझी ने दिया जवाब, नए नारे के साथ लगाया पोस्टर
लालू यादव ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- यह जो बिहार पर भार है...नीतीशे कुमार है