बिहार: शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और शरद यादव की बेटी को चुनाव लड़ाने की तैयारी में कांग्रेस
शरद यादव की तीस वर्षीय बेटी सुभाषिनी बुधवार दोपहर कांग्रेस में शामिल होंगी. उनके पास एमबीए की डिग्री है.
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस दो बड़े नेताओं की अगली पीढ़ी को मैदान में उतारने जा रही है. शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा और शरद यादव की बेटी सुभाषिनी के कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना है. लव सिन्हा पटना की बांकीपुर या पटना साहिब सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं. वहीं सुभाषिनी का मधेपुरा की बिहारीगंज सीट से चुनाव लड़ना तय है.
सूत्रों के मुताबिक अपने बेटे को टिकट दिलाने के लिए पिछले दिनों में शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस आलाकमान से सीधी बात की, इसके बाद लव सिन्हा का नाम टिकट चयन समिति की विशेष बैठक में जोड़ा गया. शरद यादव की तीस वर्षीय बेटी सुभाषिनी बुधवार दोपहर कांग्रेस में शामिल होंगी. उनके पास एमबीए की डिग्री है.
बिहार में कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है
दोनों वरिष्ठ नेताओं का नाम तो बड़ा है लेकिन उनकी बच्चों की अपनी कोई पहचान नहीं है. महागठबंधन के सहारे वे मुकाबले में रहेंगे लेकिन उनपर सीधे सीधे पैराशूट उम्मीदवार का आरोप लगेगा. इससे पहले बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह की सीट से उनके बेटे को टिकट मिल चुका है जहां पहले चरण में मतदान होना है. आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से और शरद यादव मधेपुरा सीट से लोकसभा जा चुके हैं.
दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने के लिए बुधवार शाम कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है. टिकटों के एलान के बाद राहुल गांधी की रैलियां शुरू होंगी. राहुल गांधी की पहली रैली 23 अक्टूबर को होगी. बिहार में कांग्रेस आरजेडी और वामदलों के साथ गठबंधन में 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Polls: वर्चुअल के बाद आज से CM नीतीश एक्चुअल रैलियों का करेंगे आगाज, इन जगहों पर होगी रैली