Bihar Congress: अध्यक्ष बनते ही अखिलेश प्रसाद सिंह ने नीतीश सरकार से कर दी डिमांड, पूरा होगा या बिगड़ेगा खेल?
Bihar Politics: अखिलेश प्रसाद सिंह बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही एक्शन में दिख रहे हैं. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार कैबिनेट को लेकर नीतीश कुमार से बात करेंगे.
पटना: अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) की कमान संभाल ली है. अब उनके आने के बाद महागठबंधन सरकार में नई मांग भी उठने लगी है. इस महागठबंधन में सहयोगी दल कांग्रेस ने डिमांड रख दी है कि बिहार सरकार (Bihar Government) में पार्टी से दो और मंत्री होने चाहिए. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने यह मांग की है. उन्होंने यह भी कहा है कि वे इसके लिए नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से बात भी करेंगे.
'महागठबंधन सरकार में आपस में समन्वय की कमी है'
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन सरकार में आपस में समन्वय की कमी है इसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की एक समन्वय समिति बननी चाहिए. बता दें कि अभी कांग्रेस के दो मंत्री हैं. अफाक अहमद और प्रसाद गौतम. अब इन दो के अलावा और दो मंत्री पद की मांग से ऐसा लगता है कि महागठबंधन में टेंशन बढ़ने वाली है. हालांकि देखना होगा कि यह मांग पूरी होती है फिर खेल कुछ और होता है.
विधायकों के हिसाब से अखिलेश ने रखी मांग
दो और मंत्री पद को लेकर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि विधायकों के हिसाब से बिहार सरकार में पार्टी के दो और मंत्री होने चाहिए. अब अखिलेश प्रसाद सिंह की इस मांग से अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया आनी तय है. आपको बता दें कि पहले ही लगातार बीजेपी जो है वह जेडीयू पर निशाना साध रही है और अब महागठबंधन के भीतर से ही इस तरह की मांग होने लगी है तो जाहिर है कि बयानबाजी भी तेज होगी. हालांकि पहले भी मंत्री पद को लेकर कांग्रेस मांग कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सियासत में कोई दोस्त नहीं होता! नीतीश कुमार के खिलाफ तो RJD ने ही खोल दिया मोर्चा