'राजनीति में विरले लोग ही...', मनमोहन सिंह के निधन पर अखिलेश प्रसाद सिंह का आया रिएक्शन
Manmohan Singh Died: मनमोहन सिंह के निधन पर बिहार कांग्रेस के नेताओं की भी प्रतिक्रिया आ रही है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमने एक सच्चा देशभक्त, महान अर्थशास्त्री खो दिया.
Manmohan Singh Death: देश के दो बार के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में गुरुवार (26 दिसंबर) को दिल्ली स्थित एम्स में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे. उनके निधन पर देशभर के राजनेता शोक जता रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान है. मैं उनकी सरकार में मंत्री रहा. वो बहुत सरल व्यक्ति थे, उनसे कोई भी नेता मिल सकता था.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पूरी दुनिया में मंदी आई, तो उन्होंने भारत को बचाकर रखा. परमाणु समझौते पर वो अडिग रहे और उसे भारत के पक्ष में कराया. इसी वजह से शायद देश की जनता ने उन्हें दूसरी बार मौका दिया. राजनीति में विरले लोग ही ऐसे होते हैं जो अपनी अमिट छाप छोड़कर जाते हैं. आज हम पूरी कांग्रेस और पूरा देश दुखी है और मातम मना रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से हमने एक सच्चा देशभक्त, महान अर्थशास्त्री और सादगी का प्रतीक खो दिया है. उनकी ईमानदारी, विनम्रता और राष्ट्रसेवा का हर भारतीय ऋणी रहेगा.
डॉ. मनमोहन सिंह जी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान है। मैं उनकी सरकार में मंत्री रहा। वो बहुत सरल व्यक्ति थे, उनसे कोई भी नेता मिल सकता था। पूरी दुनिया में मंदी आई, तो उन्होंने भारत को बचाकर रखा। परमाणु समझौते पर वो अडिग रहे और उसे भारत के पक्ष में कराया। pic.twitter.com/cmI4yEo3oI
— Dr Akhilesh Prasad Singh (@akhileshPdsingh) December 27, 2024 [/tw]
'मनमोहन सिंह के निधन से देश को भारी क्षति हुई'
उधर कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने भी डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से देश को भारी क्षति हुई है. उनके योगदानों को यह राष्ट्र भूल नहीं सकता है. वे एक आदरणीय नेता थे उन्होंने देश की भलाई के लिए ऐसे-ऐसे कदम उठाए जिस पर देश चलता रहा.
प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा, "मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि जिस समय देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा था, भारत की अर्थव्यवस्था चरमचरा गई थी उस समय डॉ. मनमोहन सिंह ने अपनी दुरदर्शिता से योग्यता से भारत की अर्थव्यवस्था को न सिर्फ संभाला बल्कि उसे मजबूती भी प्रदान की. जिसपर आज भी हम चल रहे हैं."
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर के घर पहुंची पुलिस, PK बोले- 'नीतीश सरकार को डर सता रहा', जानें पूरा मामला