पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi ने आज अपने एक बयान में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा, 'जब हमारी सरकार आ जाएगी तो बिहार में गुजरात जैसा नियम लगा देंगे या फिर शराबबंदी कानून को वापस ले लेंगे.' उनके इस बयान पर विपक्ष पलटवार कर रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) ने इस बायन पर उनकी चुटकी ली है. अखिलेश ने कहा है कि जीतन राम मांझी 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' देखर रहे हैं. उन्होंने राम मंदिर पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'BJP राम मंदिर (Ram Mandir) उद्घाटन पर अन्य धर्म के लोगों को चिढ़ाएगी.'


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह शनिवार (2 दिसंबर) को एक कार्यक्रम से बाहर आ रहे थे. इस दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे जीतन राम मांझी के बयान को लेकर सावल पूछ लिया. उन्होंने कहा, 'टीवी पर एक सीरियल आता था. टीवी पर देखते थे न? मुंगेरी लाल के हसीन सपने. ये वही देख रहे हैं.' वहीं सीटों के बंटवारों को लेकर कहा, '3 तारीख का इंतजार कीजिए. भारतीय जनता पार्टी 5 राज्यों में धूल-धूसित होने जा रही है. उसके बाद हम लोग बैठकर I.N.D.I.A. गठबंधन का काम शुरू कर देंगे. दस दिन के अंदर सारा संगठन चुस्त-दुरुस्त करके मैदान में उतर जाएंगे.' 


राम मंदिर उद्घाटन पर अन्य धर्म के लोगों को चिढाएगी भाजपा


उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'आने वाले महीने में अयोध्या में राम मंदिर का उद्धाटन होगा. भाजपा इस मौके पर अन्य धर्म के लोगों को चिढ़ाने का काम करेगी. भाजपा ने देश की संस्कृति को तार-तार कर दिया है. आजादी के बाद बनी भाजपा नागपुरिया संविधान से चलती है. समाज में कटुता, वैमनस्यता, धर्म के नाम पर लोगों को बांटती है, जबकि कांग्रेस समाज के हर वर्ग, धर्म के लोगों को आपसी सद्भाव से चलना सिखाती है. हमें भी सनातन धर्म पर विश्वास है. पर कांग्रेस भाजपा की तरह पाखंड व लोगों को तोड़ने का काम नहीं करती है.'


तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी ने ज्वाइन की कांग्रेस


वहीं आज एक कार्यक्रम में तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी बीके रवि ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. रवि को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह ने सदाकत आश्रम में आयोजित एक भव्य मिलन एवं अभिवादन समारोह में पार्टी की सदस्यता दिलायी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'डीजीपी के 6 महीने के कार्यकाल को छोडकर बीके रवि ने राहुल गांधी की 4000 किमी की यात्रा व पार्टी अध्यक्ष खडगे के नेतृत्व से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी का सिपाही बनना स्वीकार किया. पार्टी के प्रति यह उनकी सोच को दर्शाता है.'


ये भी पढ़ें :  Patna News: 'NDA की सरकार बनी तो वापस लेंगे शराबबंदी कानून', जीतन राम मांझी ने कहा- नीतीश कुमार स्वाहा