पटना: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम (Assembly Election Result 2023) आना शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी तीन राज्यों में बढ़त बनाती दिख रही है. ऐसे में विपक्षी पार्टियों में घमासान मचा हुआ है. ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि कल तक के एक्जिट पोल कुछ और ही बता रहे थे. वहीं इन रुझानों को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश (Akhilesh Singh) सिंह का कहना है कि, जो रुझान है वह निश्चित रूप से हम लोगों के अनुरूप नहीं है. इसका विश्लेषण हम लोग करेंगे. 2024 के चुनाव में मोदी सरकार के कुशासन से मुक्ति दिलाने का काम करेंगे. 


रविवार (3 दिसंबर) को हो रही पांच राज्यों की मतगणना के रुझान भारतीय जनता पार्टी के फेवर में जाते दिख रहे हैं. ऐसे में मीडिया ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह से इसे लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि, परिणाम अभी आया नहीं है. उससे पहले ये बता देना कि कितने राज्यों में सरकार बनेगी ये अभी सही समय नहीं है. मगर जो रुझान है वह निश्चित रूप से हम लोगों के अनुरूप नहीं है. इसका विश्लेषण हम लोग करेंगे. विश्लेषण के बाद ही हम लोग किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे. हम लोग ये उम्मीद कर रहे थे कि तीनों ही राज्यों में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'


'BJP की ताकत रीजनल पार्टी से बहुत ज्यादा'


उन्होंने कहा कि, राजस्थान में गहलोत सरकार के खिलाफ कोई नहीं बोलता था. सरकार की तारीफ होती थी. मगर जिस तरह का रुझान है. निश्चित रूप से उस पर विश्लेषण करने की जरूरत है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की ताकत किसी भी रीजनल पार्टी से बहुत ज्यादा है. पूरा परिणाम आ जाए इसके बाद हम लोग देखेंगे. इसमें मंथन की जरूरत हो, परिवर्तन की जरूरत हो या आगे कुछ ठीक करने की जरूरत हो वह किया जाएगा. यह राजनीतिक पार्टियां करती ही हैं. 


'2024 में भाजपा के कुशासन से दिलाएंगे मुक्ति' 


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा, I.N.D.I.A. गठबंधन कभी छुट्टी पर नहीं था. यह गठबंधन पूरे सामर्थ्य से, पूरी ताकत से मोदी सरकार को हटाने का काम कर रही है. जो 28 दलों का गठबंधन बना है वह पूरी ताकत से 2024 में भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से मुक्ति दिलाने का काम करेगा. बता दें कि आज देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम आने वाले हैं. मतगणना के शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बढ़त बनाकर चल रही है. ऐसे में विपक्षी पार्टियां इस रुझान को देखकर सोच में पड़ गई हैं.


ये भी पढ़ें : Assembly Election Result 2023: चुनाव के रुझान पर आई तेजस्वी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'हमलोग उम्मीद करते है कि कांग्रेस...'