Bihar ACS KK Pathak: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर एक बार सियासी गलियारे में बवाल मच गया है. एक तरफ केके पाठक शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए तरह-तरह के नियम लागू कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर शिक्षक परेशान हैं. अब बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) शिक्षकों के समर्थन में उतर गया है. एक तरफ सवाल उठाए गए हैं तो वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को निशाने पर लिया गया है.
गुरुवार (16 मई) को बिहार कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, "केके पाठक और बिहार सरकार के द्वारा शिक्षकों की प्रताड़ना निंदनीय है. शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की अपनी भी निजी जिम्मेदारियां होती हैं. उनके अपने बच्चे क्या उपेक्षित नहीं होंगे? क्या इतने मानसिक तनाव में शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का सही निर्वहन कर पाएंगे?" नीतीश कुमार को टैग करते हुए बिहार कांग्रेस ने जवाब मांगा है.
क्यों शुरू हुआ है फिर से बवाल?
दरअसल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार आज गुरुवार (16 मई) से छात्रों को अब सुबह 6 बजे स्कूल पहुंचने के लिए कहा गया है. नए आदेश में यह भी साफ कहा गया है कि सुबह छह बजे से दोपहर के 12 बजे तक स्कूल चलेगा. 12 बजे से 1.30 बजे तक मिशन दक्ष की पढ़ाई होगी.
इतना ही नहीं बल्कि शिक्षा विभाग ने पदाधिकारियों को सुबह 6 बजे से पहले ही स्कूलों में जांच के लिए पहुंचने को कहा है. कहा गया है कि यह सुनिश्चित करें कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति 90 फीसद है कि नहीं. अगर उपस्थिति कम होती है तो अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. इस नए फरमान के बाद टेंशन बढ़ गई है.
बीजेपी ने भी उठाए हैं सवाल
उधर कांग्रेस के अलावा बीजेपी ने भी केके पाठक को लेकर हमला बोला है. बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने सवाल उठाया है कि अगर सुबह 6 बजे महिला शिक्षकों के साथ कोई घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? बता दें कि राज्यभर में सरकारी स्कूल गर्मी छुट्टी के बाद 16 मई से फिर से खुले हैं. इसके बाद टाइमिंग को लेकर बवाल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- KK Pathak Department: केके पाठक के आदेश के बाद गोपालगंज में हरकत में आया शिक्षा विभाग, क्या है मामला? जानें