जहानाबाद: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संबंध में राजद नेता शिवानन्द तिवारी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिपण्णी के बाद कांग्रेस का पलटवार जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता प्रो. डॉ चन्द्रिका प्रसाद यादव ने शिवानंद तिवारी को राहु-केतु करार देते हुए राजद से निकालने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के संबंध में शिवानंद तिवारी द्वारा दिया गया बयान सूरज को दीया दिखाने जैसा है. प्रो डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव ने कहा, " शिवानंद तिवारी भाजपा में जाने के फिराक में अटपटा बयान दे रहे हैं." बता दें कि जहानाबाद में प्रोफेसर डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव की नेतृत्व में आयोजित कांग्रेस की सदस्यता अभियान के दरम्यान उन्होंने उक्त बातें कही.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो चन्द्रिका यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए. बिहार में एनडीए सरकार में बिगड़ते कानून व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने जनान्दोलन करने की बात कही. वहीं, केंद्र सरकार से किसान विरोधी कानून समाप्त करने और किसानों के प्रति नरम रवैया अपनाने की बात कही.