कैमूर: बिहार में कैबिनेट का विस्तार होना है क्योंकि कई मंत्री पद भी खाली हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) ने दिल्ली में मीडिया को बयान दिया था कि जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस अपना-अपना तय कर ले और फिर इस पर बातचीत हो जाएगी. तेजस्वी यादव ने यह बयान तो दे दिया लेकिन कैबिनेट विस्तार को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में जंग छिड़ गई है. बिहार कांग्रेस तेजस्वी यादव को मानने के लिए तैयार नहीं है.
कैमूर में मंगलवार को एक दिन का कार्यक्रम था. इसी में शामिल होने के लिए अखिलेश प्रसाद सिंह पहुंचे थे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्रिमंडल के विस्तार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह होगा जिसका जो हक है पार्टी के अनुसार नीतीश कुमार देंगे. उन्होंने अपनी बात रख दी है आगे नीतीश कुमार जो करें.
पशुपति पारस द्वारा दिए गए बयान कि 2024 में नीतीश सरकार गिरेगी इस पर उन्होंने कहा उनकी नौकरी 2024 में जरूर जाने वाली है. 2023 में कुछ नहीं होने वाला है. 2024 में भारतीय जनता पार्टी के साथ जो मंत्रिमंडल के नौकरी में हैं उनकी नौकरी जाने वाली है तभी वो इस तरह का बयान दे रहे हैं.
अश्विनी चौबे पर पलटवार
इस दौरान अखिलेश प्रसाद सिंह ने बक्सर की एक सभा में अश्विनी चौबे द्वारा बिहार सरकार को जल्लाद कहने पर पलटवार किया. कहा कि वह भी उसी सरकार के साथ कुछ दिनों पहले पार्टी में थे. उनकी पार्टी लंबे समय तक रही. आज उसे छोड़ दिया और बीजेपी के लोग बेरोजगार हो गए. अब जल्लाद कर रहे हैं जिसका जवाब तो वही दे पाएंगे.
अखिलेश सिंह ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं. उनके घर में कोई विरासत की राजनीति नहीं है. तमाम कार्यकर्ताओं के सहयोग से विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा में वह काम कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं की कठिनाइयों के बारे में पता है और जो ढंग से काम करेगा आने वाले समय में वह टिकट भी देंगे. कहा कि जैसे ही वह अध्यक्ष बने उसी समय तुरंत 594 नए प्रखंड अध्यक्ष भी बनाए गए. जिलाध्यक्षों की भी घोषणा जल्द होगी.
नीतीश की समाधान यात्रा में हो रहे विरोध पर अखिलेश ने कहा कि अगर लोग यह कर रहे हैं तो जनतंत्र में विरोध भी इसका हिस्सा है. जिसे कठिनाई है वह अपनी बात कह तो ले रहा है. गरीब से गरीब और छोटे से छोटे लोग भी अपनी बातों को मुख्यमंत्री से डायरेक्ट कह रहे हैं तो इसकी प्रशंसा होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: 2024 में BJP को पूर्ण बहुमत वाले अमित शाह के बयान पर CM नीतीश की टिप्पणी, बिहार में सियासत गर्म