Jharkhand Train Derail: कांग्रेस नेता ने की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग, कहा- 'थोड़ी भी मर्यादा बची है...'
Train Accident: अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि 10 साल में इतने रेल हादसे हुए हैं कि अब गिनती भी नहीं की जा सकती. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की है.
Akhilesh Singh Demand Resignation: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने झारखंड में हुए रेल हादसे पर रेल मंत्री को हाड़े हाथों लिया है, उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है कि 10 साल इतने रेल हादसे हुए हैं कि अब गिनना भी नहीं की जा सकती. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की है.
रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग
इस्तीफे की मांग करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा कि 'क्या @AshwiniVaishnaw को थोड़ी भी चिंता है रेल यात्रियों की जान की? अगर थोड़ी भी मर्यादा बची है तो रेल मंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. एक्स पर उन्होंने ये भी लिखा कि पिछले 10 साल में इतने रेल हादसे हुए हैं कि अब तो गिनती भी नहीं रही. आज भी एक रेल हादसा हुआ जिसमें 2 लोगों की मृत्यु हो गई'. अखिलेश प्रसाद सिंह ने एक और पोस्ट की है, जिसमें रेल हादसों की पूरी लिस्ट भी जारी की है. साथ ही लिखा है मोदी सरकार में हुए रेल हादसों की जिम्मेदारी किसकी?
जिम्मेदारी किसकी? pic.twitter.com/b0htlnmEZd
— Dr Akhilesh Prasad Singh (@akhileshPdsingh) July 30, 2024
आपको बता दें कि पिछले साल ओडिशा के बालासोर में बड़ा रेल हादसा हुआ था, जिसमें लगभग 300 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद कई रेल हादसे हुए. अब एक बार फिर झारखंड में हुए इस रेल हादसे ने सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन तमाम दुर्घनाओं के बाद भी सरकार ने कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया. ट्रेनों में कवच की बात की गई थी, जो अब तक पूरी नहीं हुई.
हावड़ा-मुंबई मेल के डिब्बे पटरी से उतर
बता दें कि झारखंड के बड़ाबम्बू के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. 20 लोग घायल हो गए. दुर्घटनास्थल पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की सीमा के पास हुई है. 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार है.