पटना: बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने के बाद भक्त चरण दास सोमवार को पहली बार बिहार पहुंचे. बिहार पहुंचते ही उन्होंने पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान भक्त चरण दास के सामने पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रभारी के सामने प्रदेश नेतृत्व को बदलने की मांग की है.


दरअसल, पिछले दोनों चुनावों में कांग्रेस को मिली हार के बाद से कार्यकर्ता प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे थे. यही वजह है कि उन्होंने मौका मिलते ही पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को बदलने की मांग की. इधर, कार्यकर्ताओं को हंगामा करता देख भक्त चरण दास ने पहले उन्हें शांत कराया और फिर उनकी समस्याओं को सुनते हुए हर मसले पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


शक्ति सिंह गोहिल की तारीफ पर भड़के पूर्व मंत्री


बैठक के दौरान पूर्व प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के खिलाफ भी विरोध देखने को मिला. पूर्व मंत्री संजीव टोनी ने पूर्व प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल की तारीफ किए जाने पर विरोध किया और उनके खिलाफ नाराजगी जताई. इस पर दूसरे कांग्रेसी कार्यकार्ताओं ने संजीव टोनी का समर्थन किया और उनकी बातों को सही बताया.


बैठक में हांगामें के बाद पुलिस पहुंची सभागार


इधर, शक्ति सिंह गोहिल के खिलाफ विरोध का मामला इतना बढ़ गया कि एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा समीक्षा बैठक के मंच पर नहीं गए. उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए बनी कुर्सी पर पीछे बैठ कर अपनी नाराजगी को सबके सामने जाहिर कर दी. वो लगातार पीछे बैठे रहे. कई बार बुलाए जाने पर भी प्रेमचंद्र मिश्रा मंच पर नहीं गए, तब बैठक में हंगामा खड़ा हो गया. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस भी सभागार में पहुंच गई.


कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कही ये बात


इन सबके बीच कांग्रेस विधायक दल नेता अजीत शर्मा ने बयान दिया है कि आरजेडी अगर परिवारवाद की पार्टी होती तो जनता उसे 2020 के विधनासभा चुनाव में इतना बहुमत देकर बिहार की सबसे ज्यादा विधायकों वाली पार्टी नहीं बनाती. उनका बयान बीजेपी के बिहर प्रभारी भुपेंद्र यादव के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि आरजेडी टूटने जा रही है.


इधर, कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने बिहार पहुंचने के बाद कहा है कि मेरे आने के बाद पार्टी में जमीन आसमान का अंतर दिखेगा. कांग्रेस में टूट की अफवाह के बात करने वाले लोग बाहर के हैं. तेजस्वी यादव से आज मैं मुलाकात करूंगा.


यह भी पढ़ें -


JDU सांसद ललन सिंह का दावा- भूपेन्द्र यादव चाह लें तो RJD का हो जाएगा विलय

विवादित बयान पर RJD विधायक की सफाई, कहा- पुराने वीडियो को किया गया वायरल