Constable Committed Suicide: बक्सर जिले के डुमरांव में बुधवार (11 सितंबर) को बीएमपी कैंपस में मौजूद शौचालय में एक सिपाही के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी तब लगी जब शौचालय से दुर्गंध आना शुरू हुई. इसके बाद पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना सिपाहियों ने कैंप कमांडेंट अजय कुमार पांडे को दी. उन्होंने इसकी सूचना डुमरांव थाना अध्यक्ष को दी. इसके बाद डुमरांव थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा और मामले की जांच में जुट गई.
सुपौल जिले के रहने वाला था सिपाही
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही की पहचान सुपौल जिला के रहने वाला अजय कुमार राय, उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में की गई है. अजय कुमार राय 2008 बैच का सिपाही था और चार दिन पहले ही छुट्टी बिता कर गांव से लौटा था. इसने कब शौचालय में जाकर फंदे से झूल जान दे दी, ये किसी को पता नहीं चला. वो शौचालय में नल को चालू करके फंदे से झूल गया था.
शौचालय की तरफ जब कोई जा रहा था तो पानी गिरते हुए सुनकर अन्य सिपाही दूसरे शौचालय में चले जाते थे. हालांकि बुधवार को जब बदबू आने लगी तो अन्य सिपाहियों ने शौचालय की तरफ जाकर देखा, तो अजय कुमार राय फंदे से झूल रहा था. इसकी सूचना मिलते ही पूरा बीएमपी में हड़कंप मच गया.
इस पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष शंभू भगत ने फोन पर बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है. परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दो दिन पूर्व ही इसने आत्महत्या कर ली है. हालांकि रूम में जाने का कहीं से भी रास्ता नहीं था. अंदर से दरवाजा खिड़की बंद था और पानी का नल चालू किया गया था.
पहले भी हो चुकी है कैंपस में ऐसी घटना
गौरतलब है कि इसके पूर्व भी इसी कैंपस में एक अन्य जवानों ने भी आत्महत्या की है. इस तरह की लगातार घटनाओं से सवाल खड़ा होना भी लाजमी है. बहरहाल इस घटना के बाद बीएमपी फोर में अलग-अलग चर्चाओं का बाजार गर्म है, हालांकि पुलिसिया जांच में क्या खुलकर सामने आता है, यह आगे देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: जमुई में फैमिली कोर्ट में पहुंचा था दामाद, साले और ससुर ने चाकू से कर दिया हमला, जानें पूरा मामला