Bihar Constable Exam News: परीक्षा में 10 अभ्यर्थियों पर हुई कार्रवाई, EOU के रडार पर कई साइबर अपराधी
Bihar Constable Exam: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस के साथ-साथ ईओयू भी काफी सक्रिय है. बुधवार को परीक्षा के दौरान कई परीक्षार्थियों पर कार्रवाई हुई.
Bihar Constable Exam News: सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार के आरोप में 10 अभ्यर्थी संलिप्त पाए गए हैं जिसमें से आठ को गिरफ्तार किया गया है. पटना से चार, बक्सर से दो, जमुई से दो अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है. भागलपुर में दो अभ्यर्थियों को निष्कासित कर दिया गया.
वहीं, ईओयू पेपर लीक करने वालों और सोशल मीडिया पर सक्रिय साइबर अपराधियों की निगरानी कर रहा है. इस क्रम में ईओयू ने 15 टेलीग्राम चैनल/ ग्रुप/एकाउंट/ तीन वॉट्सऐप चैनल एवं 8 यूपीआई आईडी को चिन्हित किया है जिसके माध्यम से साइबर ठगी करने वालों ने सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से संपर्क किया. कुछ उत्तर पत्र देने के एवज में पैसा देने की बात पर प्रकाश में आई है.
एक्शन में ईओयू
ईओयू के अनुसार टेलीग्राम वॉट्सऐप चैनल और ग्रुप पर सात अगस्त को आयोजित बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा से संबंधित उपलब्ध कराए गए उत्तर पत्र सत्यापन के बाद फर्जी पाया गया. चिन्हित यूपीआई आईडी, वॉट्सऐप चैनल/ग्रुप, टेलीग्राम चैनल एकाउंट नंबर और कई मोबाइल नंबरों का सत्यापन किया जा रहा है. जांच के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
545 केंद्रों पर हो रही है परीक्षा
बता दें सात अगस्त से बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हुई है. केंद्रीय चयन परिषद की ओर से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. पिछले साल पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द हो गई थी. 38 जिला मुख्यालयों में 545 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित आज की गई. परीक्षा में शामिल होने के लिए 17,87,720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कांस्टेबल के कुल 21391 पदों को भरा जाएगा. एग्जाम 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को भी होगा. कदाचार के आरोप में आज 10 अभ्यर्थी संलिप्त पाए गए हैं जिसमें से आठ को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Constable Exam: परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का खुलासा, बक्सर-जहानाबाद समेत कई स्थानों से हुई गिरफ्तारी