पटना: कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच बिहार विधानसभा परिसर में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. विधानसभा से जुड़े सभी कर्मचारी, नेता, विधायक और पूर्व विधायकों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो आज से चालू हो गया है. यह कंट्रोल रूम सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेगा. कंट्रोल रूम का मुआयना करने मंगलवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा खुद विधानसभा पहुंचे. 


जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का किया जाएगा समाधान


इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा, " ये कंट्रोल रूम हमारे विधानसभा से संबंधित कर्मी, विधायक, पूर्व विधायक और हमारे पदाधिकारी के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए बनाया गया है. विधानसभा क्षेत्र से भी अगर किसी प्रतिनिधि की कोई विशेष समस्या है, तो कंट्रोल रूम कर्मी उसे नोट कर उस जिला के जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के साथ क्वार्डिनेशन बना कर उसे हल करने का काम करेंगे."


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, " कंट्रोल रूम की मदद से हमलोग सभी चीजों से खुद को अपडेट रखेंगे और आवश्यक समाधान के लिए प्रयास करेंगे. हमारे सचिव और उप सचिव भी इस प्रक्रिया में शामिल हैं. इन्ही लोगों के मोनिटरिंग में सब कुछ होना है."


विजय कुमार सिन्हा ने कहा, " चूंकि ये लड़ाई लंबी चलेगी, ऐसे में इस लड़ाई की गंभीरता को देखते हुए सभी को इस महायुद्ध में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है. उस भागीदारी से पहले हम पूर्ण रूप से सजग और तैयार हो सकें, इसलिए ये पहल की गई है. हमारे कंसल्टेंसी में जो डॉक्टर हैं, वो उन्हें सलाह देंगे, गाइड करेंगे. ये पूरी तैयारी आगे की लंबी लड़ाई के लिए की गई है."


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, " कोई भी समस्या यहां आती है, तो उस विभाग से उस विषय को लेकर समन्वय स्थापित किया जाएगा. विधानसभा के सदस्यों से जुड़ी भी जो समस्याएं आएंगी, उन्हें भी गंभीरता के साथ हमलोग सरकार के साथ शेयर करेंगे."


यह भी पढ़ें -


आराः आर्मी के रिटायर्ड जवान की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, लोहे के स्टैंड से डॉक्टर को मारा


बिहारः कोरोना से पिता की मौत हुई तो बेटे ने रोते हुए खोल दी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल, पढ़िए दर्द भरी दास्तां