Jagdanand Singh Statement: जगदानंद सिंह के 'ऑफर' से बिहार में सियासी बवाल, बीजेपी ने सीएम नीतीश को लेकर कह दी ये बड़ी बात
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, " मुख्यमंत्री कभी स्वप्न में भी आरजेडी में जाने की नहीं सोचेंगे. उनका ये सपना ही जाएगा. वे सीएम को किस मुंह से ऑफर दे रहे हैं. पहले वे सफाई दें कि संपत्तियां कहां से आईं. "
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी (BJP) ने आरजेडी को दिन में सपने ना देखने की नसीहत दी है. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा (Vinod Sharma) ने कहा कि जातीय जनगणना (Caste Based Census) पर जगदानंद सिंह जो बातें कर रहे हैं, वो सारी झूठी हैं. बिहार की जनता जान चुकी है कि उन्हें दलित, पिछड़े व वंचित लोगों की कोई चिंता नहीं है. उन्हें केवल अपने नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सत्ता में लाने की चिंता है. उन्हें राजकोष का घोटाला करने से मतलब है.
पुराने दिनों की दिलाई याद
उन्होंने साल 2017 की बात याद दिलाते हुए कहा कि उस वक्त जब मुख्यमंत्री ने आरजेडी का साथ छोड़ा था तब इसलिए ही न छोड़ा था कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ये जवाब नहीं दे पाए थे कि उनके पास 32 संपत्तियां कहां से आ गई. आज तक इसका जवाब नहीं मिला है तो वे मुख्यमंत्री को किस मुंह से ऑफर दे रहे हैं. पहले वे सफाई दें कि संपत्तियां कहां से आईं.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, " जगदा बाबू चाह रहे हैं कि मुख्यमंत्री उनके साथ आ जाएं और तेजस्वी की किसी भी तरह से ताजपोशी हो जाए. ताकि फिर से उन्हें घोटाला करने का अवसर मिले. वे सत्ता में आना चाहते हैं ताकि अपनी संपत्ति बनाने के साथ-साथ बिहार की गरीब जनता की टैक्स का बंदरबांट कर सकें. लेकिन उनका ये सपना दिवास्वप्न ही जाएगा. आज बिहार विकास कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में बिहार में काम हो रहा है. ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री कभी स्वप्न में भी आरजेडी में जाने की नहीं सोचेंगे."
हम ने भी साधा निशाना
इधर, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा, " जगदानंद सिंह अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं. खरमास के बाद आरजेडी में भगदड़ मचने वाली है. कई विधायक एनडीए के संपर्क में हैं." हालांकि, जेडीयू (JDU) ने जगदानंद सिंह के बयान पर बड़ी नरम प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने गुरुवार को एबीपी से बातचीत के दौरान जगदानंद सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है. कुशवाहा ने कहा, " उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व को फिर एक बार स्वीकारा, ये अच्छी बात है. जातीय जनगणना पर शुरू से पार्टियों की राय एक रही है. अब कौन साथ देगा कौन नहीं ये उनका मुद्दा है.
यह भी पढ़ें -