वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में जमीन कब्जा करने को लेकर हो रहे हंगामे को शांत कराने पहुंचे एक दरोगा की मौत हो गई. जिले के राघोपुर दियारा के जुड़ावनपुर में तैनात एएसआई सुबोध कुमार सिंह थाने के ठीक सामने दो पक्षों के बीच हो रहे हाथपाई को सुलझाने पहुंचे थे. लेकिन झगडे के बीच दारोगा को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.


एसपी ने एसएचओ से ली जानकारी


इधर, झड़प के बीच दारोगा की मौत के बाद हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाकर जिले के एसपी मौके पर पहुंचे और एसएचओ से मामले की जानकारी ली. इस दौरान वे एसएचओ से दारोगा की मौत को लेकर सवाल करते दिखे. इधर, मौके पर मौजूद लोग और पुलिस जवान मारपीट के दौरान दारोगा की मौत होने की बात कह रहे हैं.


स्थानीय लोगों ने कही ये बात


वहीं, एसपी से जब इस घटना के संबंध में पूछा गया तो वो कुछ भी स्पष्ट कहने से बचते दिखे. उन्होंने ऐसे किसी घटना की चर्चा नहीं की. उन्होंने कहा कि मृतक दारोगा को सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. मौत क्यों हुई इसकी जांच ली जायेगी. अभी तक हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आ रही है. उनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है.


घटना के संबंध में थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों जे बताया कि थाने के ठीक सामने जमीनी विवाद में मारपीट हो रही थी. जब मृतक दारोगा ने हंगामें की आवाज सुनी तो वे मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गयी.


यह भी पढ़ें -


तेजस्वी यादव ने बिहार के बजट को बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- इस संबंध में नहीं की गई घोषणा



पेपर लीक मामला: तेजस्वी यादव ने की शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग, कहा- बिना कार्रवाई नहीं होगा सुधार