बिहार: कोविड को लेकर राज्य में एलर्ट जारी, स्वास्थ केन्द्रों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे स्वास्थ सचिव ने कुछ इस अंदाज में किया जांच
कोविड को लेकर भी कैसे एलर्ट बरती जा रही है,इसकी जांच के लिए मुंह पर मास्क लगाकर खुद मोटरसाइकिल चलाकर राज्य के स्वास्थ सचिव निकल पड़े राजधानी के सीमावर्ती इलाकों की स्थिति जानने.
![बिहार: कोविड को लेकर राज्य में एलर्ट जारी, स्वास्थ केन्द्रों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे स्वास्थ सचिव ने कुछ इस अंदाज में किया जांच Bihar: Corona alert in bihar..know how health secretary doing inspection in Bollywood style ann बिहार: कोविड को लेकर राज्य में एलर्ट जारी, स्वास्थ केन्द्रों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे स्वास्थ सचिव ने कुछ इस अंदाज में किया जांच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/30020907/FotoJet-96.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: देश में कोरोना का कहर एक बार फिर हावी हो रहा है ऐसे में राज्य के तमाम स्वास्थ केन्द्रों पर कोरोना जांच को लेकर एलर्ट जारी किया गया है. बिहार के स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत इस कोरोना संकट के दौर में अनोखे अंदाज़ में कर रहे हैं कोरोना को लेकर राज्य में एलर्ट का निरीक्षण और व्यवस्था की जांच. बिहार में पोलियो उन्मूलन अभियान चल रहा है इस अभियान के साथ कोविड को लेकर भी कैसे एलर्ट बरती जा रही है,इसकी जांच के लिए मुंह पर मास्क लगाकर खुद मोटरसाइकिल चलाकर राज्य के स्वास्थ सचिव निकल पड़े राजधानी के सीमावर्ती इलाकों की स्थिति जानने. इस दौरान पटना साहिब इलाके में जाकर स्वास्थ केन्द्रों पर कोविड और पोलियो उन्मूलन के कैंप की जांच की स्वास्थ सचिव प्रत्यय अमृत ने. बताते चलें कि इससे पहले स्वास्थ्य सचिव का पद संभालते ही वेश बदलकर शॉर्ट्स और टी शर्ट पहने प्रत्यय अमृत पीएमसीएच पहुंच गये थे औचक निरीक्षण के लिए ,और इस बार पहुंच गए कोविड सेंटरों की हकीकत का मुआयना करने.सूत्रों की माने तो इन दिनों सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और इम्युनाइजेशन सेंटर पर कोविड और पोलियो उन्मूलन के तय कार्यक्रम हैं और कब किस सेंटर पर निरीक्षण के लिए स्वास्थ सचिव पहुंच जाएगें इस बात को लेकर तमाम इम्यूनाइजेशन सेंटरों में उत्सुकता बरकरार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)