गोपालगंजः महाराष्ट्र और केरल से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी. दोनों राज्यों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया है. यूपी-बिहार सीमा पर स्क्रीनिंग करने के बाद प्रवेश की अमुनति दी जा रही है. वहीं थावे जंक्शन व गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की एंटीजन किट से जांच की जाएगी.


बताया जाता है कि लक्षण मिलने पर आरटीपीसीआर (RTPCR Test) जांच भी होगी. पॉजिटिव आने पर विभाग की देखरेख में मरीज को आइसोलेट किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र और केरल में कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ रही है. दोनों राज्यों में कोरोना का नया स्ट्रेन भी मिला है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.


पॉजिटिव आने पर नमूना जाएगा आईजीआईएमएस


मुंबई और केरल से आने वाले यात्री अगर पॉजिटिव आते हैं, तो इनका नमूना जांच के लिए आईजीआईएमएस (IGIMS) व पीएमसीएच (PMCH) पटना भेजा जाएगा. इन दोनों जगहों पर नए स्ट्रेन की जांच की सुविधा शुरू की गई है. स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग से नए स्ट्रेन की जांच के लिए नमूने भेजने के निर्देश मिले हैं.


इस मामले में गोपालगंज के सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने कहा कि मुंबई और केरल से आने वाले यात्रियों की एंटीजन किट से जांच कराई जाएगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. रेलवे स्टेशन पर टीम तैनात की जाएगी. लोगों की आरटीपीसीआर से जांच होगी. पॉजिटिव आने पर आइसोलेट किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


Chamki Bukhar: गोपालगंज सदर अस्पताल में चमकी के लक्षण वाले तीसरे बच्चे की मौत, मुंह से निकल रहा था झाग


Bihar Corona Update: पटना में नहीं मिले कोरोना के एक भी मरीज, बिहार में एक्टिव केसों की संख्या 54