Bihar Corona Cases: पटना के चार अस्पतालों के 500 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य सेवाओं पर हो रहा असर
पटना में चार अस्पतालों के लगभग 500 डॉक्टर इस महीने कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं राज्य में सोमवार को कोरोना के 3,526 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 33,122 पहुंच गई है.
Bihar Corona Cases: देश में कोरोना से डॉक्टरों के संक्रमित होने की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बिहार की राजधानी पटना में चार अस्पतालों के लगभग 500 डॉक्टर इस महीने कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं राज्य में सोमवार को कोरोना के 3,526 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 33,122 पहुंच गई है. डॉक्टरों के संक्रमित होने की वजह से पटना एम्स, आईजीआईएमएस, पीएमसीएच और नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य सावओं पर काफी प्रभाव पड़ा है.
एम्स और आईजीआईएमएस ने बाहरी रोगी विभागों में मरीजों की संख्या हर विभाग में 50 तक सीमित कर दी है. आईजीआईएमएस ने ऐच्छिक सर्जरी में भी कमी की है, जबकि एम्स ने आधे से ज्यादा कम कर दिया है. पीएमसीएच के लगभग 125 डॉक्टरों अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसकी वजह से आईसीयू के बेड्स की संख्या भी कम कर दी गई है. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक आईएस ठाकुर ने बताया कि 40 में से 30 डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आईसीयू बेड की संख्या को 20 से घटाकर 10 कर दिया गया है.
एम्स के लगभग 170 डॉक्टर हुए थे पॉजिटिव
इस बीच पीएमसीएच ने अपने कई विभागों में एमबीबीएस इंटर्न को रखा है. दूसरी तरफ एम्स के लगभग 170 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद ऑपरेशन थिएटरों की सेवाओं को आधा कर दिया गया है. पटना एम्स के प्रभारी सौरभ वार्ष्णेय का कहना है कि ज्यादातर डॉक्टर कोरोना से रिकवर करने के बाद ड्यूटी फिर से शुरू कर दी है. साथ ही आईजीआईएमएस और एम्स टेली कंसल्टेशन को ज्यादा बढ़ाने पर जोर दे रही है.
ये भी पढ़ें-