Bihar Corona: पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 77 लोगों की ली जान, अकेले NMCH में 21 मरीजों की हुई मौत
कोरोना जांच की संख्या की बात करें तो बीते 24 घंटों में कुल 1,01,428 सैंपल की जांच हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 6,741 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 78.49 प्रतिशत है. कल के मुकाबले रिकवरी रेट में 0.79 प्रतिशत की गिरावट आई है.
पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी है. संक्रमण से मरने वालों का संख्या अब लोगों को डराने लगी है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिहार में संक्रमण की जद में आकर 77 लोगों ने दम तोड़ दिया है. इनमें से 21 लोगों की मौत पटना स्थित एनएमसीएच में हुई है. मृतकों में अकेले पटना के 16 मरीज हैं. कोरोना के नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 12,359 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के 81,960 एक्टिव मरीज हो गए हैं.
पटना की स्थिति बदतर
पटना, गया, सारण, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. यहां रोजाना सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो पटना में कोरोना के 2479, गया में 745, सारण में 520, भागलपुर में 695 और 447 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही नालंदा में नालंदा में 514, पूर्णिया में 352, पश्चिमी चंपारण में 397, बेगूसराय में 509, औरंगाबाद में 676, जहानाबाद में 267 नए मामले सामने आए हैं.
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 24, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,01428🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 3,06753 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 81960 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78.49 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/C5n3XALy6V
कोरोना जांच की संख्या की बात करें तो बीते 24 घंटों में कुल 1,01,428 सैंपल की जांच हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 6,741 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 78.49 प्रतिशत है. कल के मुकाबले रिकवरी रेट में 0.79 प्रतिशत की गिरावट आई है. कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो राज्य में 24 तारीख को वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक को मिला कर कुल 69,371 लोगों को वैक्सीन दी गई है. वहीं, राज्य में पहली और दूसरी खुराक को मिला कर अब तक 65,48,882 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
सीएम नीतीश ने ट्वीट कर किया अपील
गौरतलब है कि सूबे में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार के बीच शनिवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने इमोशनल ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से जनता से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही उनसे सरकार का सहयोग करने की गुहार भी लगाई है.
कोरोना से उत्पन्न विकट समय में स्वास्थ्यकर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उसके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं। यह जरूरी है कि हम सब विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखें और डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को वह सम्मान प्रदान करें, जिसके वे हकदार हैं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 24, 2021
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "कोरोना के कारण हमलोग मानवता पर आए अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं. इससे उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है. इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है. कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें."
यह भी पढ़ें -
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच CM नीतीश कुमार ने किया इमोशनल ट्वीट, जनता से की ये अपील