पटनाः मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Amir Subhani) की अध्यक्षता में सोमवार को आपदा प्रबंधन समूह (Crisis Management Group) की बैठक हुई. बैठक में शामिल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट जानकारी दी. बताया कि चार-पांच दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार कमी आई है. बैठक के बाद यह बात सामने आई है कि राज्य सरकार अभी ढील देने के मूड में नहीं है. हालांकि राहत की बात ये कि राज्य में अभी कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा.


सोमवार को हुई वर्चुअल मीटिंग में मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के नए केस कम हो रहे हैं, लेकिन सख्ती में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. जो प्रतिबंध लागू हैं उनका कड़ाई से पालन जारी रहे. फिलहाल किसी भी प्रकार के नए प्रतिबंध राज्य में लागू नहीं किए जाएंगे. इस दौरान कुछ जिलाधिकारियों ने अपने जिले की मौजूदा स्थिति भी बताई. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ आपदा प्रबंधन के अधिकारी और जिलाधिकारी शामिल रहे.


यह भी पढ़ें- Bihar News: शराब पीने वालों को नहीं होगी जेल? शराबबंदी कानून को लेकर बदलाव की तैयारी! क्या है CM नीतीश का फॉर्मूला? 


21 जनवरी तक के लिए अभी लागू है गाइडलाइन


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद चार जनवरी को नई गाइडलाइन जारी की गई थी. इसे पांच जनवरी से 21 जनवरी तक के लिए लागू किया गया है. सोमवार को हुई मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह साफ हो गया है कि 21 जनवरी के बाद नई गाइडलाइन जारी नहीं होगी.


अभी किस तरह की हैं पाबंदियां?


अभी रात आठ बजे तक सभी दुकानें बंद करने, रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी कार्यालयों में 50 फीसद उपस्थिति से संबंधित गाइडलाइंस जारी हैं. वहीं शैक्षणिक संस्‍थान और मॉल पूरी तरह से बंद हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: पटना एम्स में कोरोना से तीन लोगों की मौत, मरने वालों में एक नाबालिग भी शामिल, देखें ताजा हालात