Bihar Corona Guidelines: खुलेंगे मॉल और मंदिर या बढ़ेगी सख्ती? आज जारी हो सकती है गाइडलाइन, शादियों से जुड़े फैसले पर निगाहें
आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद चार जनवरी को नई गाइडलाइन जारी की गई थी. पांच जनवरी से 21 जनवरी तक के लिए लागू किया गया है. कल इस गाइडलाइन की मियाद पूरी हो रही है.
पटनाः बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) और ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) के मामलों के बाद राज्य में सख्ती है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (CMG) की बैठक के बाद पांच जनवरी से 21 जनवरी तक गाइडलाइन जारी की गई थी. इसके तहत शिक्षण संस्थान, मंदिर और मॉल समेत कई चीजों पर सरकार ने सख्ती दिखाई. ये सारे पूर्ण रूप से बंद कर दिए गए. ऐसे में राज्य में कोरोना के मामलों और स्थिति को देखते हुए आज गाइडलाइन को लेकर आज बैठक हो सकती है क्योंकि कल ही इस गाइडलाइन की मियाद पूरी हो रही है.
बिहार में कोरोना वायरस की स्थिति अभी सामान्य है. रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है. पटना में मरीज मिलने भी कम हो गए हैं. हालांकि राज्य सरकार कोई ढील देने के मूड में नहीं है. कुछ दिनों पहले हुई बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Amir Subhani) ने साफ कर दिया था. अधिकारियों से कहा था कि राज्य में कोरोना संक्रमण के नए केस कम हो रहे हैं, लेकिन सख्ती में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. जो प्रतिबंध लागू हैं उनका कड़ाई से पालन जारी रहे. फिलहाल किसी भी प्रकार के नए प्रतिबंध राज्य में लागू नहीं किए जाएंगे.
अभी किस तरह की हैं पाबंदियां?
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद चार जनवरी को नई गाइडलाइन जारी की गई थी. इसे पांच जनवरी से 21 जनवरी तक के लिए लागू किया गया है. अभी रात आठ बजे तक सभी दुकानें बंद करने, रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी कार्यालयों में 50 फीसद उपस्थिति से संबंधित गाइडलाइंस जारी हैं. वहीं शैक्षणिक संस्थान और मॉल पूरी तरह से बंद हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: 22 और 23 जनवरी को हो सकती है बारिश, शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी, जानें कब से मिलेगी राहत