Bihar Corona Guidelines: बिहार में लगी पाबंदियों में कल से मिलेगी राहत, इन क्षेत्रों में दी जा सकती है छूट, एक नजर में देखें
Guidelines in Bihar: आज रविवार दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई है. यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.

पटनाः कोरोना वायरस (Coronavirus) को देखते हुए बिहार में बीते 22 जनवरी से छह फरवरी तक सख्त गाइडलाइन जारी है, लेकिन सात फरवरी से इसमें राहत मिलने की पूरी उम्मीद है. क्योंकि इसके पीछे खास वजह ये है कि बिहार में कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है. नए मरीजों के साथ-साथ एक्टिव केसों में भी काफी गिरावट आई है. सोमवार से स्कूल-कॉलेज भी खोले जाने की संभावना है. इस संबंध में शिक्षा मंत्री पहले ही इशारा कर चुके हैं. वहीं, रात 10 बजे के बाद लगने वाले नाइट कर्फ्यू में भी राहत मिल सकती है. राज्य में लगी पुरानी गाइडलाइन आज रविवार तक ही प्रभावी है. ऐसे में सोमवार से नई गाडलाइन लागू होगी.
अभी शादियों में दोनों पक्षों से कुल 50 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति है. डीजे और बारात आदि पर भी रोक है. वहीं मॉल आदि भी बंद हैं. अब माना जा रहा है कि सात फरवरी से इन क्षेत्रों में बड़ी छूट मिल सकती है. आज रविवार दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई है. इसमें दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और आपदा प्रबंधन समूह के सदस्य होंगे. यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.
यह भी पढ़ें- अगरबत्ती के बाद अब चावल बेचेंगे Tej Pratap Yadav, माता-पिता के नाम पर लॉन्च किया ब्रांड, बताई पूरी प्लानिंग
दूसरे राज्यों में खोले जा चुके हैं स्कूल
अगर स्कूल खोले जाने की वजह देखें तो इसमें भी कोरोना के साथ-साथ और भी वजह है. बिहार में कोरोना के केस तो कम हो ही रहे हैं. इसके साथ ही कई राज्यों में स्कूल भी खोले जा चुके हैं. महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित देश के आधा दर्जन राज्यों में बिहार से अधिक संक्रमण था. कोरोना का खतरा भी काफी अधिक रहा है, इसके बाद भी स्कूल खोले जा रहे हैं. ऐसे में इस बार बिहार में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में स्कूलों के खोले जाने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है.
इन क्षेत्रों में राहत की उम्मीद
- अभी सिनेमा हॉल, पार्क, मॉल, धार्मिक स्थल बंद हैं. इसमें छूट मिल सकती है.
- शादी-विवाह में 50 अतिथियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.
- सोमवार से स्कूल-कॉलेज को खोला जा सकता है.
- नाइट कर्फ्यू से भी लोगों को आजादी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'पटना में मुजफ्फरपुर से भी बड़ा कांड', रिमांड होम मामले में बोले पप्पू- CBI जांच करे तो खुल जाएगी पोल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

