पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,50,694 पहुंच गई है. बिहार में मंगलवार को 1,667 नए मामले सामने आए. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 4 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि रिकवरी रेट करीब 89 प्रतिशत तक पहुंच गया है.


बिहार स्वास्थ्य विभाग के तरफ से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, "राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,667 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,50,694 पहुंच गई है."


पिछले 24 घंटों के दौरान 1,944 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,34,089 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 88़ 98 प्रतिशत तक पहुंच गई है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 15,839 सक्रिय मरीज हैं.


पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,52,671 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 765 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.


पटना जिले में मंगलवार को 208 मामले सामने आए हैं, जबकि अररिया में 119, बेगूसराय में 42, भागलपुर में 96, पूर्वी चंपारण में 68, गोपालगंज में 57, कटिहार में 42, किशनगंज में 33, मधेपुरा में 53, मधुबनी में 24, मुजफ्फरपुर में 65 तथा पूर्णिया में 129 संक्रमितों की पहचान हुई है.


इसे भी पढ़ेंः
COVID 19: दिल्ली में आए कोरोना के 3609 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 1,97,135 हुई


क्या 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए खुलेंगे स्कूल, केंद्र ने जारी की SOP