मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में शनिवार से अचानक कोरोना मरीजों के ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था. एंटीजन किट से किए गए जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे क्रॉस चेक करने के लिए आरटी-पीसीआर जांच शुरू की गई है. आरटी-पीसीआर जांच में सभी 148 सैंपल नेगेटिव मिले हैं, जो एंटीजन में पॉजिटिव पाए गए थे.
आरटीपीसीआर जांच में आई सही रिपोर्ट
बता दें कि शनिवार से लेकर सोमवार 20 सितंबर की देर रात तक भेजे गए 148 सैंपल में 120 सैंपल रेलयात्री से डॉयरेक्ट लिए गए थे. जबकि 28 सैम्पल पूर्व में एंटीजन किट द्वारा जांच में संक्रमित मरीजों के थे. लेकिन बुधवार दोपहर तक आए जांच रिपोर्ट में सभी 100% सैंपल के रिपोर्ट नेगेटिव ही आए हैं. मंगलवार और बुधवार तक के सैंपल बुधवार देर रात तक भेज दिए जाएंगे, जिनकी रिपोर्ट बृहस्पतिवार को आने की संभावना है. हालांकि, जिले में प्रतिदिन 5 से 6 हजार लोगों की कोरोना जांच एंटीजेन किट से की जा रही है. लेकिन इस घटना के बाद से अन्य राज्यों से ट्रेन से आने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर केवल आरटी-पीसीआर जांच ही की जाएगी.
एंटीजन किट पर स्वास्थ्य विभाग को संदेह
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के एक जांच कर्मी मो.गुलाब ने कहा कि अचानक इस प्रकार बाहर से आने वाले यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आना संदेह पैदा करता है. एंटीजन किट की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में है. ऐसे में रेपिड जांच किट से पॉजिटिव आए सभी लोगों का मधुबनी स्वास्थ्य विभाग द्वारा फिर से आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है.
जांच के लिए पांच सदस्यीय कमिटी गठित
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए पांच सदस्यीय कमिटी गठित कर दी है. कमिटी में केयर से महेंद्र सिंह सोलंकी, मधुबनी के ACMO डॉ. सुधांशु झा, CDO, डॉ. कमलेश और राजनगर से स्वास्थ्य विभाग के वरीय जांच कर्मी मो.गुलाब शामिल हैं. कमिटी को 24 घंटे में रिपोर्ट जमा करने को कहा है.
यह भी पढ़ें -