जहानाबाद: बिहार के सभी जिलों में कोरोना बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. रोजाना कोरोना के सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, संक्रमण के जद में आकर मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. बिहार के जहानाबाद जिले की बात करें तो शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से छह और लोगों की मौत की मौत हो गई. वहीं, 191 नए मामले मिलने के साथ ही जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1685 हो गई है. 


संक्रमितों में प्रवासियों की संख्या है अधिक 


स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को जिले में 2063 लोगों की एंटीजेन किट से कोरोना टेस्ट की गई. नए पॉजिटिव मरीजों में सदर प्रखंड के 21, सदर अस्पताल के 19, मखदुमपुर के 12 के अलावा अन्य प्रखंडों  के लोग शामिल हैं. जबकि 87 लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट पटना से आई है. कोरोना संक्रमित लोगों में प्रवासियों की संख्या अधिक है.


जिले में शुक्रवार को कोरोना से मरने वालों में मखदुमपर नगर पंचायत के भाने बीघा निवासी पचास वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता सुनिल कुमार शर्मा के अलावा मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ही नौगढ़ निवासी रामकिशोर शर्मा, सदर प्रखंड के अमैन गांव निवासी जितेंद्र दास का नौजवान बेटा श्रीराम कुमार और जंबु राम की पत्नी, शकूराबाद के शकील अहमद और घोसी प्रखंड के लखाबर के वार्ड सदस्य राम प्रवेश प्रसाद का नाम शामिल है.


भानेबीघा निवासी सुनिल शर्मा की पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव होने के बाद तबीयत लगातार खराब चल रही थी. इसी क्रम में शुक्रवार को उनकी कोरोना से मौत हो गई. इधर, नवगढ़ के रामकिशोर शर्मा और उनकी पत्नी का संक्रमित होने के बाद पटना में इलाज चल रहा था. लेकिन शुक्रवार की शाम वे भी जिंदगी की जंग हार गए.


यह भी पढ़ें -


बिहार: लोजपा नेता का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने की दस लाख रूपये फिरौती की मांग


बिहार: गंडक नदी में डूबने से 2 सगे भाई समेत तीन की मौत, सभी शव बरामद