Bihar Corona News: 23 से 29 जनवरी तक वर्चुअल मोड में चलेंगे समस्तीपुर के सभी कोर्ट, कोरोना संक्रमण को लेकर फैसला
सभी न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी किसी भी आपात स्थिति को पूरा करने के लिए अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑन मोड में रखेंगे और जब भी आवश्यक हो उन्हें रिपोर्ट करना होगा और अलर्ट मोड में रहना होगा.
![Bihar Corona News: 23 से 29 जनवरी तक वर्चुअल मोड में चलेंगे समस्तीपुर के सभी कोर्ट, कोरोना संक्रमण को लेकर फैसला Bihar Corona News: All courts of Samastipur will run in virtual mode from January 23 to 29 ann Bihar Corona News: 23 से 29 जनवरी तक वर्चुअल मोड में चलेंगे समस्तीपुर के सभी कोर्ट, कोरोना संक्रमण को लेकर फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/2348bb36e3acab6e6084c1f81cc61805_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिला के न्यायिक अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों के बीच कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए कोर्ट को बंद करने का फैसला लिया गया है. हाईकोर्ट के निर्देश पर सभी न्यायालय और कार्यालय 23 से 29 जनवरी तक वर्चुअल मोड में कार्य करेंगे. इसको लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बटुकेश्वर नाथ पांडेय ने जिले की सभी कोर्ट को वर्चुअल मोड में चलाने का आदेश जारी किया है. इस दौरान आरोपितों की पेशी से लेकर बेल की सुनवाई तक ऑनलाइन होगी. यह व्यवस्था 23 से 29 जनवरी तक लागू की गई है. उसके बाद कोर्ट किस स्थिति में चलेगी इसको लेकर आदेश बाद में जारी किया जाएगा. वहीं, कोर्ट परिसर में आम लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.
सेनिटाइजेशन का काम कराया जाएगा
बताया गया है कि जमानत के बांड, आत्मसमर्पण से लेकर अभियुक्तों की रिमांड आदि की सुनवाई भी वर्चुअल माध्यम से ही की जाएगी. आदेश में यह बताया गया है कि नियमित रूप से न्यायिक अधिकारियों के आवासीय परिसर सहित न्यायालय परिसर, कार्यालय एवं न्यायालय कक्ष का पूर्ण सेनिटाइजेशन करने का काम भी सुनिश्चित कराया जाता रहेगा.
जिले से बाहर जाने का आदेश नहीं
नोडल अधिकारी, सिस्टम ऑफिसर, जिला सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम असिस्टेंट, समस्तीपुर, रोसड़ा दलसिंहसराय व शाहपुर पटोरी लिंक बनाकर वर्चुअल माध्यम से कोर्ट की निर्बाध कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे. सभी न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी किसी भी आपात स्थिति को पूरा करने के लिए अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑन मोड में रखेंगे और जब भी आवश्यक हो उन्हें रिपोर्ट करना होगा और अलर्ट मोड में रहना होगा. वहीं, कोई भी न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी स्वीकृति प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना स्टेशन नहीं छोड़ेंगे.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)