पटना: बिहार में कोरोना (Corona Virus) के चार नए मामले के आने से हड़कंप है. कुछ दिनों पहले ही बिहार कोरोना मुक्त हुआ था, लेकिन अब फिर कोरोना की मार शुरू है. इधर, पटना के लोग कोरोना को लेकर कितना सतर्क हैं इसका जायजा लेने एबीपी की टीम सोमवार को स्टेशन, एयरपोर्ट और शॉपिंग मॉल पहुंची. पटना रेलवे स्टेशन पर यात्री बिना मास्क लगाए ही दिखे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा. यात्रियों की भारी भीड़ है. जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया था उनका कहना है कि मास्क पॉकेट में है. 


रेलवे स्टेशन पर भीड़ में किसी गाइडलाइन का पालन नहीं


जिन पुलिस, अधिकारियों पर गाइडलाइन्स का पालन कराने की जिम्मेदारी है वह सब हेल्प डेस्क काउंटर पर बैठकर आपस में बातचीत कर रहे हैं. ड्यूटी नहीं कर रहे हैं. यहां राहत की बात यह है की कोरोना टेस्टिंग हो रहा है. बाकी अन्य नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. एयरपोर्ट पर यात्री बिना मास्क के हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. भारी संख्या में यात्री हैं जो लोग मॉस्क नहीं पहने हैं उन लोगों ने स्वीकारा कि गलती हुई है. एयरपोर्ट स्टाफ, पुलिस भी गाइडलाइन्स का पालन नहीं करा रही है. यात्री पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं या नहीं यह भी चेक नहीं हो रहा है. वैक्सीन सर्टिफिकेट चेक नहीं किया जा रहा. 


बस स्टैंड में भी बिना मास्क के यात्री


वहीं बस स्टैंड गांधी मैदान पर यात्री बिना मास्क के यात्रा कर रहे हैं. गाइडलाइन्स का पालन नहीं हो रहा है. बसों के अंदर कुछ यात्री मास्क में हैं जो अन्य यात्रियों को भी मास्क लगाने को बोल रहे हैं. जो मॉस्क नहीं पहने हुए हैं वह कुछ जवाब नहीं दे पा रहे हैं. कह रहे गलती हो गई. बसों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. कोरोना टेस्टिंग काउंटर लगाने का आदेश हैं, लेकिन यहां कोरोना जांच नहीं हो रही है. न कोई पुलिस-प्रशासन दिख रहा है जो गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करा सके.


शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का हाल


यहां भी लोगों की काफी भीड़ दिखी. लोग बिना मास्क के घूम रहे. हालांकि लोगों को जानकारी है कि बिहार में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि शनिवार तक बिहार में कोरोना का एक भी मामला नहीं था, लेकिन रविवार को चार मामले सामने आए हैं. दलाई लामा एक कार्यक्रम में बोधगया आए हैं जहां अन्य देशों से बौद्ध भिक्षुओं के आने सिलसिला जारी है. उन्हीं में से चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह चारों पॉजिटिव इंग्लैंड व म्यांमार के हैं. इन चारों को एक होटल में आइसोलेट कराया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Marriage in Hospital: मां की टूट रही थी सांसें तो ICU में कराई गई बेटी की शादी, 2 घंटे बाद महिला की मौत