पटना: कोरोना काल में सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद समेत अन्य जनप्रतिनिधि जनता की सेवा में लगे हुए हैं. कोरोना काल में जनता को राहत पहुंचाने के लिए सभी अपनी ओर से काम कर रहे हैं. इसी क्रम में पटनासाहिब सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को फतुहा विधानसभा अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,संपतचक में दो ऑक्सीजन कंसट्रेटर और फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई.


मंत्री का जताया आभार


केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की ओर कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसट्रेटर उपलब्ध कराए जाने को लेकर प्रखंडवासियों ने आभार जताया है. इस सम्बंध में संपतचक स्वास्थ केंद्र के मेडिकल प्रभारी राम लक्ष्मण प्रसाद और फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय ने बताया कि ये ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन हवा से स्वयं ऑक्सीजन संग्रह करेगा, जिससे ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. 


फोटो खिंचाने की मच गई होड़


ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर देना और आभार जताने तक सबकुछ ठीक था. लेकिन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के आने के बाद उसके साथ फ़ोटो खींचने की होड़ मच गई. सभी की एक ही चाह कि बस किसी तरह फ्रेम में सेट में होना है. तस्वीर को गौर से देखने इसमें मशीन भले ही पांच हों लेकिन फ़ोटो खिंचाने वाले 14 हैं. इन 14 लोगों में बीजेपी के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और स्वास्थ्य केंद्र के कुछ लोग शामिल हैं.


यह भी पढ़ें -


बिहारः खाकी वर्दी के रौब में नियम भूले दारोगा, लॉकडाउन में दुकान खुलवाकर खाई मिठाई


बिहारः वरमाला के दौरान मुंगेर में हर्ष फायरिंग, कट्टा निकालकर कई राउंड चलाई गोली; VIDEO VIRAL