बिहार: IGIMS में कोरोना मरीजों का मुफ्त में होगा इलाज, नीतीश सरकार उठाएगी सारा खर्च
सीएम नीतीश कुमार की ओर से बिहार के सभी जिलों के अस्पतालों में उपलब्ध वेंटिलेटर को शीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया है. यह कार्य सरकारी प्रयास अथवा निजी क्षेत्र की संयुक्त भागीदारी से सुनिश्चित किया जा सकेगा.

पटना: बिहार में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा करने के बाद सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक और बड़ा एलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ़्त में किया जाएगा. चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी."
वेंटिलेटर क्रियाशील करने का दिया निर्देश
इसके साथ ही उन्होंने बिहार के सभी जिलों के अस्पतालों में उपलब्ध वेंटिलेटर को शीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया है. यह कार्य सरकारी प्रयास अथवा निजी क्षेत्र की संयुक्त भागीदारी से सुनिश्चित किया जा सकेगा.
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईoजीoआईoएमoएसo) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ़्त में किया जाएगा। चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 23, 2021
आईजीआईएमएस को बनाया गया है कोविड डेडिकेटेड अस्पताल
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पटना के आईजीआईएमएस को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है. मरीजों को सुविधा पहुंचाने के लिए लगातार वहां बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. आईजीआईएमएस में बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ही अस्पताल के कैंसर केअर यूनिट आईजीआईसी में कोरोना वार्ड बनाया गया है, जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना केे 12,272 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों में सबसे अधिक 2801 मामले पटना में सामने आए हैं. वहीं, गया जिले में कोरोना के 816, बेगूसराय जिले में 607, भागलपुर जिले में 375, मुंगेर जिले में 384, मुजफ्फरपुर जिले में 704, नालंदा जिले में 347, सारण में 616 और वैशाली में 340 और पश्चिमी चंपारण में 354 नए मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें -
हड़ताल पर गए NMCH के जूनियर डॉक्टर, अधीक्षक बोले- फिलहाल अस्पताल में भर्ती नहीं होंगे मरीज
जूनियर डॉक्टरों के साथ बदसलूकी पर बोले NMCH अधीक्षक- संयम बरतें परिजन, हमारे पास अमृत का घड़ा नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

