पटनाः बिहार में कोरोना के मरीज घट रहे हैं. सोमवार की शाम आई स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट के अनुसार बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,771 है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस पटना जिले में हैं. राजधानी पटना में 481, सुपौल में 327, दरभंगा में 299, पूर्वी चंपारण 213 और गया में 202 एक्टिव मरीज हैं. वहीं अन्य जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या इन पांच जिलों से कम है.


सोमवार को बीते 24 घंटे में बिहार में सिर्फ 324 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह आंकड़ा लॉकडाउन लगने के बाद सबसे कम है. सोमवार को आई रिपोर्ट की मानें तो सिर्फ मुजफ्फरपुर में 52 नए संक्रमित मिले, वहीं अन्य जिलों में इससे नीचे ही रही नए संक्रिमत मरीजों की संख्या. कई जिलों में तो एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं. अरवल, गोपालगंज और सहरसा में एक-एक नए मरीज मिले.


एक्टिव मरीजों की संख्या पांच हजार से नीचे


सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 4,771 रह गई है जो राहत की बात है. बिहार में बीते 24 घंटे में 851 लोगों ने कोरोना को हराया है. बिहार में अब तक 7,03,262 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.01 प्रतिशत हो गई है. 24 घंटे में 1,06,225 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है.






देखें किस जिले में मिले कितने नए संक्रमित


सोमवार को अररिया में 15, भागलपुर में 03, भोजपुर में 08, बक्सर में 02, ईस्ट चंपारण में 09, जमुई में 07, जहानाबाद में 02, खगड़िया में 07, किशनगंज में 08, लखीसराय में 04, मधेपुरा में 13, मधुबनी में 06, मुंगेर में 03, नवादा में 05, रोहतास में 09 और सारण में 30 नए संक्रमित मरीज मिले.


सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर में मिले 52 नए मरीज


सोमवार को जारी रिपोर्ट में सबसे ज्यादा 52 मरीज मुजफ्फरपुर में ही मिले हैं. दरभंगा में 12, सुपौल में 07, समस्तीपुर में 07, पूर्णिया में 11, नालंदा में 06, वैशाली में 18, सीतामढ़ी में 03, गया में 06, सिवान में 17, कटिहार में 05, पटना में 27 और बेगूसराय में 06 नए मरीज मिले हैं.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: मवेशियों को चराने निकले दो भाइयों की मौत, पानी भरे गड्ढे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस