जहानाबाद: बिहार में लॉकडाउन लागू होने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आई है. जहानाबाद और अरवल जिले में तो कोरोना संक्रमण समाप्ति की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. शुक्रवार को जहानाबाद जिले में विभिन्न केन्द्रों पर की गई 1239 कोरोना जांच में महज तीन लोग पॉजिटिव मिले. जबकि अरवल जिले में 956 लोगों में केवल 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


जहानाबाद में केवल 164 एक्टिव केस


बता दें कि जहानाबाद में संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी आ रही है. शुक्रवार को भी सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया. कोरोना जांच में मात्र तीन नए पॉजिटिव केस मिले. वहीं, शुक्रवार को 23 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर होकर घर लौट गए. ऐसे में जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 164 पर पहुंच गई है.


वहीं, बिहार के अरवल जिले में शुक्रवार को 956 लोगों की कोरोना जांच में केवल 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि आरटीपीसीआर में पांच और ट्रूनेट जांच में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शुक्रवार को सदर अस्पताल सहित सभी पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन से की गई 556 लोगों की जांच में मात्र एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.


अरवल में केवल 217 एक्टिव मरीज


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में 80 व्यक्ति की जांच में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. प्राथमिक स्वास्थ्य पकेंद्र कुर्था में 125, सदर अस्पताल में 12, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में 176, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में 98,  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वंशी में 65 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शुक्रवार को 87 मरीज रिकवर हुए हैं. जबकि आइसोलेशन सेंटर में 11 मरीज का इलाज चल रहा है. इसके साथ ही जिले में 13 कंटेनमेंट क्षेत्र बच गए हैं. शुक्रवार तक जिले में 217 एक्टिव मरीज हैं.


यह भी पढ़ें -


आठ साल की बच्ची की 28 साल के शख्स से शादी! जानें क्या है बिहार की 'बालिका वधु' की सच्चाई


तेज प्रताप और रोहिणी का सुशील मोदी पर 'डबल अटैक', जलजमाव के बाद दोनों ने BJP नेता पर कसा तंज