Coronavirus in Bihar: सावधान! 9 दिन में बिहार में डबल हो गए कोरोना वायरस के मरीज, फिर आया चौंकाने वाला आंकड़ा
Bihar Corona Update 02 July 2022: बिहार में 24 घंटे के अंदर 226 नए केस मिले हैं. एक्टिव केस बढ़कर 1114 हो गया है. सबसे अधिक पटना में 114 मरीज मिले हैं. दूसरे नंबर पर सहरसा है.
पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले में अब हर दिन बढ़ रहे हैं. शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में बिहार में 226 मरीज मिले हैं. पटना में 114 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले हैं. गौर करने वाली बात है कि बिहार में बीते 9 दिनों में एक्टिव मामले डबल हो गए हैं. 24 जून तक बिहार में एक्टिव केस 575 था. दो जुलाई तक बिहार में एक्टिव केस बढ़कर 1114 हो गया है. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है.
देखें कैसे बढ़ते गए कोरोना के एक्टिव केस
- 02 जुलाई तक एक्टिव केस - 1114
- 01 जुलाई तक एक्टिव केस - 1029
- 30 जून तक एक्टिव केस - 993
- 29 जून तक एक्टिव केस - 933
- 28 जून तक एक्टिव केस - 885
- 27 जून तक एक्टिव केस - 774
- 26 जून तक एक्टिव केस - 693
- 25 जून तक एक्टिव केस - 638
- 24 जून तक एक्टिव केस - 575
कहां से मिले कितने मरीज?
शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, अररिया में दो, अरवल में 10, औरंगाबाद में एक, बांका में आठ, बेगूसराय में सात, भागलपुर में 10, भोजपुर में दो, दरभंगा में दो, गया में छह, गोपालगंज में तीन, जहानाबाद में दो, कटिहार में दो, खगड़िया में पांच, लखीसराय में एक, मधेपुरा में एक, मधुबनी में तीन, मुंगेर में पांच, मुजफ्फरपुर में सात, नालंदा में दो, पटना 114, पूर्णिया में एक, रोहतास में आठ, सहरसा में 13, समस्तीपुर में तीन, शेखपुरा में एक, सीतामढ़ी में दो, सुपौल में एक, वैशाली में दो, दूसरे राज्य से कलेक्ट सैंपल में दो पॉजिटिव केस मिले हैं.
24 घंटे में बिहार में 142 मरीज कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए हैं. बिहार में रिकवरी रेट 98.395 है. 24 घंटे में कुल 1,25,971 सैंपल की जांच हुई है. अब तक प्रदेश में 8,19,797 मरीज ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
VIDEO: 'नीतीश कुमार अगर नेता नहीं तो बिहार में NDA खत्म? उपेंद्र कुशवाहा ने कैमरे पर सब कुछ कह दिया