Bihar Corona Update: बिहार में 24 घंटे में मिले 1,158 नए संक्रमित, तेजी से घट रहे हैं एक्टिव केस
24 घंटे में बिहार में 2,772 लोगों ने कोरोना को हराया है. इसके साथ ही बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 12,590 रह गई है. अब तक 6,91,234 मरीज इस वायरस से ठीक हो चुके हैं.
![Bihar Corona Update: बिहार में 24 घंटे में मिले 1,158 नए संक्रमित, तेजी से घट रहे हैं एक्टिव केस bihar corona update 1158 new positive case found in last 24 hour in bihar rapidly decreasing active case ann Bihar Corona Update: बिहार में 24 घंटे में मिले 1,158 नए संक्रमित, तेजी से घट रहे हैं एक्टिव केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/03/574ca137d6eaef7a72777177d30c20a5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में ज्यादातर दिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक लाख से अधिक लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया जा रहा है. कुछ दिनों के आंकड़ों को देखें तो हर दिन आने वाले नए संक्रमितों की संख्या में फिलहाल ज्यादा का अंतर नहीं है. बीते बुधवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बिहार में कुल 1,158 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबिक इसके पहले मंगलवार को 1,174 नए मामले सामने आए थे.
एक्टिव केस की संख्या में हर दिन गिरावट
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार में 2,772 लोगों ने कोरोना को हराया है. इसके साथ ही बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 12,590 रह गई है. बिहार में एक्टिव केस की संख्या में हर दिन गिरावट हो रही है. अब तक 6,91,234 मरीज इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 97.48 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में बिहार में कुल 1,09,319 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है.
देखें किस जिले में मिले कितने नए संक्रमित
बुधवार को अररिया में 53, अरवल में 03, औरंगाबाद में 08, बांका में 05, भागलपुर में 21, भोजपुर में 03, बक्सर में 03, ईस्ट चंपारण में 46, जमुई में 02, जहानाबाद में 14, कैमूर में 02, खगड़िया में 21, किशनगंज में 41, लखीसराय में 14, मधेपुरा में 28, मधुबनी में 17, मुंगेर में 80, नवादा में 10, रोहतास में 11, सहरसा में 29, सारण में 54 नए मरीज मिले.
पटना में मिले नए 132 कोरोना के मरीज
इसके अलावा दरभंगा में 29, सुपौल में 77, समस्तीपुर में 34, पूर्णिया में 68, मुजफ्फरपुर में 90, नालंदा में 33, वैशाली में 28, शिवहर में 12, सीतामढ़ी में 26, गया में 21, वेस्ट चंपारण में 19, सिवान में 23, गोपालगंज में 39, कटिहार में 19, पटना में 126 और बेगूसराय में 35 नए मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहारः एक मीहने में घर के 2 लोगों की कोरोना से मौत के बाद डिप्रेशन में थी महिला, फांसी लगाकर दी जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)