Bihar Corona Update: राज्य में 12 और लोगों की मौत, अबतक 1.62 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
बिहार में अबतक कुल 5202209 मरीजों की जांच हुई है और अबतक कुल 148257 मरीज ठीक हुए हैं.
पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बुधवार को बढ़कर 848 हो गई. वहीं अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 162632 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में चार, औरंगाबाद और भोजपुर में दो-दो, बक्सर, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो जाने से प्रदेश में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 848 हो गयी.
बिहार में मंगलवार दोपहर 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1575 नए मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढकर 162632 हो गई. बिहार में पिछले 24 घंटे में 107970 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1724 मरीज ठीक हुए.
बिहार में अबतक कुल 5202209 मरीजों की जांच हुई है और अबतक कुल 148257 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13526 है और ठीक होने की दर 91.16 प्रतिशत है.
देश में लगातार 15वें दिन हजार से ज्यादा मौत
वहीं कोरोना संक्रमण के मामले दुनिया में सबसे तेजी से भारत में ही बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 97,894 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 11 सितंबर को रिकॉर्ड 97,570 संक्रमण के मामले दर्ज हुए थे. वहीं 24 घंटे में 1132 लोगों की जान चली गई है. देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में 82,961 मरीज ठीक भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
EXCLUSIVE: ABP NEWS से बातचीत के दौरान पूर्व CM जीतन राम मांझी ने खोले कई राज, पढ़ें पूरी खबर