Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, कोविड के 133 नए मरीज मिले, पटना में एक्टिव केस 390
Covid News: बिहार में गर्मी के साथ-साथ कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. वहीं, लोगों को भी इससे सतर्क रहने की जरूरत है.
पटना: बिहार में कोरोना वायरस (Corona virus) तेजी से बढ़ रहा है. पूरे बिहार में अब तक 784 करोना मरीजों (Bihar Corona Update) की संख्या हो चुकी है. इनमें सबसे अधिक पटना में 390, मुंगेर में 48, पूर्णिया में 40, भागलपुर में 34 और मुजफ्फरपुर में 32 कोरोना के मरीज मिले हैं, जिसमें 15 कोरोना मरीज अस्पताल में एडमिट हैं. गुरुवार से लेकर शुक्रवार के बीच 49000 सैंपल के टेस्ट किए गए हैं. जांच के बाद इनमें से कोरोना के 133 (Covid) नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें अकेले पटना से 52 नए मरीज मिले हैं. वहीं, भागलपुर में 15, खगड़िया में 10 नए मरीज मिले हैं.
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक्टिव
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है. अस्पतालों में फीवर के मरीजों की अलग से ओपीडी की जा रही है. इन मरीजों की जांच भी की जा रही है. इसके अलावा अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की एंटीजन जांच की जा रही है ताकि यहां भर्ती होने वाले मरीजों में संक्रमण न फैले. नए मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के लिए यह मौसम बना चुनौती
गुरुवार को बिहार में कोरोना के 139 मामले मिले थे. इनमें सबसे ज्यादा 57 मामले राजधानी पटना में मिले थे. इसके साथ ही सहरसा में 14, भागलपुर में 11 नए मरीज मिले थे. वहीं, मौसम के उतार-चढ़ाव के साथ लोगों को मौसमी बीमारियों का भी डर सताने लगा है. एक तरफ प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर में एईएस से बच्चे पीड़ित हो रहे हैं. इसके साथ ही भीषण गर्मी से हीट स्ट्रोक की संभावनाएं भी बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के लिए यह मौसम चुनौती बन गया है. स्वास्थ्य विभाग इन सब को लेकर लगातार लोगों को सावधान रहने के लिए चेतावनी दे रहा है.
ये भी पढ़ें: Nalanda News: नालंदा वासियों को ईद पर्व को लेकर बड़ी राहत, रात्रि 12 बजे तक अब खोल सकेंगे दुकान, लागू रहेगी धारा 144