Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना मामलों में लगातार हो रही है बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटों में कोविड के 139 नए मरीज मिले
Covid News: बिहार सहित पूरे देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. वहीं, बिहार में अब प्रतिदिन कोरोना के नए मामले मिल रहे हैं.
पटना: बिहार में कोरोना (Corona) की स्पीड लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 139 ताजा मामले सामने आए हैं. 10 महीनों में पहली बार एक दिन में मामलों में इतनी बड़ी उछाल देखी गई है. अकेले राजधानी पटना (Patna) में 57 मामले एक दिन में आए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को राज्य में 53500 लोगों की कोविड (Covid) जांच की गई. अभी पूरे राज्य में एक्टिव कुल केस 731 है. वहीं, राजधानी पटना में कुल 353 अभी केस है.
ये है नया अपडेट
पटना में कोरोना के 57 नए मरीज गुरुवार को मिले हैं. इसके साथ ही सहरसा में 14, भागलपुर में 11 नए मरीज मिले. वहीं, पटना में 353 कुल मरीज हो गए हैं. मुंगेर में 48 मरीज है. पूर्णिया में 41, मुजफ्फरपुर में 32, खग़ड़िया में 24, सहरसा में 24 और भागलपुर में कुल 36 मरीज हो गए हैं. 9 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
कोरोना वायरस से दो की मौत
वहीं, बुधवार को बिहार में कोरोना वायरस दो मौत भी हुई है. पटना के एम्स में एक सात महीने के बच्चे को भर्ती कराया गया था. मंगलवार को उसे प्राइवेट अस्पताल से गंभीर हालत में शिफ्ट किया गया था. बताया जाता है कि 24 घंटे से उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. बुधवार को उसकी मौत हो गई. बुधवार को ही एनएमसीएच में एक बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई. वह पटना सिटी के अगमकुआं के रहने वाले थे. 17 अप्रैल को भर्ती कराया गया था.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
बता दें कि बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है. अस्पतालों में फीवर के मरीजों की अलग से ओपीडी की जा रही है. इन मरीजों की जांच भी की जा रही है. इसके अलावा अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की एंटीजन जांच की जा रही है ताकि यहां भर्ती होने वाले मरीजों में संक्रमण न फैले. नए मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग की जा रही है. वहीं, बिहार के अलावा यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.