Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के 14 नए मामले आए, 27 जिलों में तो एक भी पॉजिटिव केस नहीं
गया और अररिया में सबसे अधिक कोरोना के दो-दो मरीज मिले. इसके अलावा 9 जिलों में सिर्फ एक-एक नए मरीज मिले. रविवार को प्रदेश में 28 नए मरीज मिले थे जबकि 22 जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले थे.
पटना: बिहार में कोरोना के मरीज लगातार कम हो रहे हैं. हर दिन आने वाले नए मरीजों की संख्या से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो रिपोर्ट जारी की गई है उसके अनुसार बिहार में सिर्फ 14 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव केसों के संख्या 212 हो गई है. वहीं, सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में कुल 1,03,812 लोगों का टेस्ट किया गया है. वहीं, इसके पहले रविवार को प्रदेश में 28 नए मरीज मिले थे जबकि 22 जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले थे.
27 जिलों में एक भी नया केस नहीं, 9 जिलों में सिर्फ एक-एक पॉजिटिव
सोमवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 27 जिलों में कोरोना के एक भी केस नहीं मिले. इनमें अरवल, बांका, बेगूसराय, बक्सर, ईस्ट चंपारण, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान और वेस्ट चंपारण शामिल हैं. वहीं, गया और अररिया में सबसे अधिक कोरोना के दो-दो मरीज मिले. इसके अलावा अन्य बचे हुए 9 जिलों में सिर्फ एक-एक नए मरीज मिले.
सोमवार को आई रिपोर्ट के आंकड़ों को एक नजर में देखें
स्वस्थ हुए मरीज- 42
कोविड की जांच- 1,03,812
अब तक कुल स्वस्थ हुए- 7,15,635
रिकवरी रेट- 98.63 फीसद
एक्टिव मरीज- 212
(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)
यह भी पढ़ें-