Bihar Corona Update: बिहार में 24 घंटे में मिले 142 मरीज, पटना में 56 केस तो दूसरे नंबर पर भागलपुर, देखें लिस्ट
Covid-19 Active Cases: बिहार में हर दिन अब 100 से अधिक नए मरीज मिल रहे हैं. इसमें सबसे अधिक पटना से ही मामले आ रहे हैं. बिहार में 24 घंटे में 87 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.
Coronavirus in Bihar: बिहार में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 142 नए केस मिले हैं. इसमें से पटना में अकेले 56 मरीज मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर भागलपुर हैं जहां से 10 केस आया है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. बिहार में अभी एक्टिव केस 693 हैं. रविवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है.
ताजा आंकड़ों को देखें तो यह साफ दिखता है कि बिहार में कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपना पैर अब पसार रहा है. हर दिन 100 से अधिक केस अब आ रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि कई ऐसे भी जिले हैं जहां से हर दिन मरीज मिल रहे हैं. रविवार को जारी रिपोर्ट में कुल 28 जिले से कोरोना वायरस के केस मिले हैं. बीते पांच दिनों से हर दिन नए केसों के आंकड़ों 100 के पार रहे हैं. किस जिले से कितने मरीज मिले हैं उसकी लिस्ट देख सकते हैं.
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 26, 2022
Update of the day.
➡️ 142 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 25th Jun 2022.
➡️ Taking total count of Active cases in Bihar to 693
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID19 @mangalpandeybjp @SHSBihar @MoHFW_INDIA @NITIAayog pic.twitter.com/52EMd7NHxo
यह भी पढ़ें- Bihar Good News: गरीबी और मजबूरी ने महिला को बना दिया 'इलेक्ट्रीशियन', कमाई जानकर आप भी कहेंगे ये तो गजब है
बीते पांच दिनों में सामने आए मामले
- 26 जून- नए मामले- 142
- 25 जून- नए मामले- 155
- 24 जून- नए मामले- 156
- 23 जून- नए मामले- 116
- 22 जून- नए मामले- 126
बिहार में रिकवरी रेट 98.443
प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,31,812 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. अब तक 8,19,108 मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार में रिकवरी रेट की बात करें तो 98.443 है. वहीं 24 घंटे में बिहार में कुल 87 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. 142 नए केस आने के बाद अब बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 693 हो गई है.
यह भी पढ़ें- RCP Singh Reaction: नीतीश कुमार से इतनी बेरुखी क्यों? RCP सिंह बोले- मैं किसी का हनुमान नहीं... मेरा नाम रामचंद्र