Coronavirus in Bihar: बिहार में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 142 नए केस मिले हैं. इसमें से पटना में अकेले 56 मरीज मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर भागलपुर हैं जहां से 10 केस आया है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. बिहार में अभी एक्टिव केस 693 हैं. रविवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है.
ताजा आंकड़ों को देखें तो यह साफ दिखता है कि बिहार में कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपना पैर अब पसार रहा है. हर दिन 100 से अधिक केस अब आ रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि कई ऐसे भी जिले हैं जहां से हर दिन मरीज मिल रहे हैं. रविवार को जारी रिपोर्ट में कुल 28 जिले से कोरोना वायरस के केस मिले हैं. बीते पांच दिनों से हर दिन नए केसों के आंकड़ों 100 के पार रहे हैं. किस जिले से कितने मरीज मिले हैं उसकी लिस्ट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Good News: गरीबी और मजबूरी ने महिला को बना दिया 'इलेक्ट्रीशियन', कमाई जानकर आप भी कहेंगे ये तो गजब है
बीते पांच दिनों में सामने आए मामले
- 26 जून- नए मामले- 142
- 25 जून- नए मामले- 155
- 24 जून- नए मामले- 156
- 23 जून- नए मामले- 116
- 22 जून- नए मामले- 126
बिहार में रिकवरी रेट 98.443
प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,31,812 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. अब तक 8,19,108 मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार में रिकवरी रेट की बात करें तो 98.443 है. वहीं 24 घंटे में बिहार में कुल 87 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. 142 नए केस आने के बाद अब बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 693 हो गई है.
यह भी पढ़ें- RCP Singh Reaction: नीतीश कुमार से इतनी बेरुखी क्यों? RCP सिंह बोले- मैं किसी का हनुमान नहीं... मेरा नाम रामचंद्र