पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) के तीन नए मरीज मिले हैं. ये आंकड़े मंगलवार और बुधवार के बीच जांच के बाद जारी किए गए हैं. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी रिपोर्ट में खास बात है कि 24 घंटे में एक साथ 15 लोगों ने कोरोना को हराया है. इतना ही नहीं बल्कि रिकवरी रेट भी बढ़ गया है. पहले रिकवरी रेट बिहार में 98.66 था जो कि अब बढ़कर 98.67 हो गया है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. अब बिहार में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या 29 हो गई है.
बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार दो जिलों से तीन मरीज मिले हैं. किशनगंज से एक तो वहीं शिवहर से दो नए केस मिले हैं. 24 घंटों में कुल 1,38,001 सैंपल की जांच की गई है जिसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुधवार से पहले बिहार में एक्टिव केसों की संख्या 41 थी. वहीं, दूसरी ओर बिहार में अब तक चार करोड़ 85 लाख 79 हजार 142 लोगों की जांच की जा चुकी है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
बुधवार को आई रिपोर्ट पर एक नजर
- स्वस्थ हुए मरीज- 15
- कोविड की जांच- 1,38,001
- अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,16,345
- रिकवरी रेट- 98.67 फीसद
- एक्टिव मरीज- 29
(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)
फिर 30 से नीचे हुई बिहार में एक्टिव केसों की संख्या
बता दें कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 29 हो गई है. इसके पहले भी एक बार और यह संख्या 30 के नीचे आई थी. उसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कम हो रही थी जिसके बाद बिहार में मरीज बढ़ने लगे थे. बुधवार को एक बार फिर संख्या तीस के नीचे आ गई है. इसके पीछे भी वजह है कि 24 घंटे में कुल 15 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
यह भी पढ़ें-