Bihar Corona Update: हो जाएं अलर्ट! बिहार के 15 जिलों से आए कोरोना वायरस के नए केस, पटना में ही सबसे अधिक मामले
Covid-19 Cases Updates: अकेले राजधानी पटना में 25 नए केसों की पुष्टि हुई है. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. कुल 43 नए मामले बुधवार को आए हैं.
Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus in Bihar) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सबसे अधिक मामले राजधानी पटना से ही आ रहे हैं. बुधवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से जारी रिपोर्ट की मानें तो बिहार के 15 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. अकेले राजधानी पटना में 25 नए केसों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 161 हो गई है. बुधवार को कुल 43 नए मामले मिले हैं.
औरंगाबाद से एक, बेगूसराय से एक, भागलपुर से एक, दरभंगा से दो, गया से एक, जहानाबाद से एक, कटिहार से एक, मधेपुरा से एक, मुजफ्फरपुर से दो, मुंगेर से एक, पटना से 25, रोहतास से एक, समस्तीपुर से तीन, सीतामढ़ी से एक और सुपौल से एक मरीज मिला है.
24 घंटे में 17 लोग हुए स्वस्थ
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1,26,130 लोगों के सैंपल का टेस्ट किया गया है. इसमें से 43 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. 24 घंटे में 17 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 8,18,616 मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.506 है.
बुधवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज- 17
- एक्टिव मरीज- 161
- रिकवरी रेट- 506
- 24 घंटे में मिले मरीज- 43
- 24 घंटे में सैंपल की जांच- 1,26,130
लोगों को अलर्ट होने की जरूरत
बता दें कि कोरोना वायरस के मामले बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं. एक्टिव केसों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को अलर्ट होने की जरूरत है. कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करें ताकि इस वायरस से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सेना भर्ती के नियम में बदलाव के खिलाफ बिहार में विरोध-प्रदर्शन, छात्र संगठनों ने निकाला प्रतिरोध मार्च