Bihar Coronavirus: प्रदेश में 17 नए मरीजों के साथ एक्टिव केसों की संख्या 170 हो गई है. सोमवार को आई रिपोर्ट में एक लाख से अधिक लोगों के सैंपल का टेस्ट किया गया जिसमें सिर्फ 17 मामले सामने आए. बिहार के 29 जिले ऐसे हैं जहां से एक भी केस नहीं मिले हैं. ताजा अपडेट के अनुसार, बिहार में 24 घंटे में कुल 35 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं, रिकवरी रेट 98.50 है. सोमवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट जारी की गई है.
स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department Bihar) की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि बेगूसराय में एक, दरभंगा में एक, गोपालगंज में दो, खगड़िया में दो, पटना में एक, सहरसा में दो, समस्तीपुर में चार, सारण में एक, शेखपुरा में कोरोना वायरस (Coronavirus) के तीन नए केस मिले हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 1,10,401 लोगों के सैंपल की जांच की गई है. इनमें 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक राज्य में 8,17,864 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Exclusive: बिहार कांग्रेस में हो सकता है फेरबदल! शकील अहमद खान का आया बड़ा बयान, कहा- पार्टी की मजबूती के लिए जरूरी
सोमवार को आई रिपोर्ट को यहां एक नजर में देखें
- 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज - 35
- एक्टिव मरीज - 170
- रिकवरी रेट - 98.50
- 24 घंटे में मिले मरीज - 17
- 24 घंटे में सैंपल की जांच - 1,10,401
इन जिलों से नहीं आए एक भी केस
अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, ईस्ट चंपारण, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, रोहतास, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल, वैशाली और वेस्ट चंपारण. इन जिलों से 24 घंटे में एक भी केस नहीं आए हैं.
यह भी पढ़ें- बिहारः प्यार का अंजाम! मनपसंद लड़के से शादी करना चाहती थी युवती, पिता ने ऐसा काम किया कि सब सोचने पर मजूबर हो गए