Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 185 नए मामले, कई जिलों में तो एक भी संक्रमित नहीं, देखें लिस्ट
अबतक बिहार में कुल 7,09,578 संक्रमित हो चुके स्वस्थ, एक्टिव मरीजों की संख्या 2,141.पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में मिले हैं सबसे अधिक मरीज, एक लाख से अधिक की हुई जांच.
पटनाः बिहार में धीरे-धीरे कोरोना की लहर अब खत्म होती दिख रही है. बीते 24 घंटे में बिहार में 185 नए मामले आए हैं. इसके पहले 26 जून को बिहार में कुल 190 नए मामले आए थे. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी पटना में सिर्फ 15 नए मरीज मिले. हालांकि रिपोर्ट में कई ऐसे भी जिले हैं जहां से कोरोना वायरस के एक भी नए मामले सामने नहीं आए.
बिहार में कोरोना के नए केस में हर दिन आ रही कमी
दरअसल, बिहार में अनलॉक-3 चल रहा है जो कि 6 जुलाई तक रहेगा. राज्य सरकार ने क्राइससिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) के साथ बैठक करने के बाद निर्णय लिया था. संक्रमितों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए गाइडलाइंस के साथ दुकानों और बाजारों को खोलने की अनुमित दी गई है. रिपोर्ट की मानें तो हर दिन अभी नए केस में कमी ही आ रही है जो लोगों के साथ सरकार को भी राहत दे रही है.
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 27, 2021
Update of the day.
➡️ 185 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 26th June.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 2141.
The break up is follows.#BiharHealthDept #Covid_19 pic.twitter.com/PI0orzK6gI
24 घंटे में कुल 292 लोग कोरोना से हुए स्वस्थ
रविवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,00,021 लोगों का टेस्ट किया गया है. वहीं, अबतक बिहार में कुल 7,09,578 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 2,141 है जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 98.38 फीसद हो गई है. बीते 24 घंटे में कुल 292 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.
इन छह जिलों में मिले दस से अधिक नए मरीज
- दरभंगा- 11
- मुजफ्फरपुर- 11
- पटना- 15
- पूर्णिया- 16
- समस्तीपुर- 16
- वैशाली- 12
दस दिनों में मिले नए कोरोना मरीजों की संख्या
- 27 जून- 185
- 26 जून- 190
- 25 जून- 207
- 24 जून- 212
- 23 जून- 298
- 22 जून- 268
- 21 जून- 245
- 20 जून- 294
- 19 जून- 349
- 18 जून- 347
(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की रिपोर्ट के आधार पर)
यह भी पढ़ें-
पूर्वी चंपारण: नाव पलटने की वजह से बाढ़ के पानी में डूबे चार बच्चे, दो की मौत